New Bajaj Platina – ABS के साथ लॉन्च हुई नई Bajaj Platina 

By
On:
Follow Us

New Bajaj Platinaभारत में अगर देखा जाए तो ऑटोमोबाइल सेक्टर में चुनिंदा कंपनियों की व्हीलर गाड़ियों का ही दबदबा है जिसमे से एक कंपनी है बजाज जिसकी स्पोर्ट्स बाइक की बिक्री काफी होती है।

मगर आम आदमी को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बजाज ने अपनी माइलेज की रानी को मार्केट में अब तक बनाए रखा है। कुछ कुछ समय में कंपनी इस बाइक में नए नए अपडेट करती रहती है। मगर इस बार कंपनी ने नई बजाज प्लेटिना में ABS सिस्टम दे दिया है जो की सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। 

इस गाड़ी के माइलेज का नहीं कोई तोड़ | New Bajaj Platina 

अगर हम बात करें इस बाइक के माइलेज की तो ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के अनुसार, 1 लीटर पेट्रोल पर 80 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में रेंज के ऊपर एबीएस से लैस मॉडल को एबीएस इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और अन्य जानकारी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखा जा सकता है।

बजाज platina 110 में चार कलर ऑप्शन एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू ऑप्शन देखने को मिल सकते है।

देखने मिल सकता है ABS सिस्टम | New Bajaj Platina 

ABS सिस्टम सुरक्षा की दृष्टि से काफी कारगर है इसके साथ ही इस बाइक में हमें रियर पर डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स देखने को मिलता है।

बजाज प्लैटिना 110 बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है। इस बजाज प्लैटिना 110 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। बजाज प्लेटिना 110 बाइक में बेहतरीन लुक देखने को मिल सकता है।

मिलेगा दमदार इंजन | New Bajaj Platina 

Bajaj Platina के पावरफुल इंजन की बात की जाये तो बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में 115.45 CC का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

ये होगी कीमत | New Bajaj Platina 

Hero TVS और Honda का दिल का चैन और रातो की नींद चुराने आ रही है Bajaj Platina 110 ABS, लुक फ़िसर्स और माइलेज निकली सबसे आगे New Bajaj Platina की कीमत की बात करे तो बजाज प्लेटिना 110 ABS में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है। इसके साथ ही बजाज प्लेटिना बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के व्हील्स दिए जा सकते है। Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक की (एक्स-शोरूम) कीमत 72,224 रुपये से शुरू हो सकती है

Source – Internet 

Leave a Comment