सीमेंट सरिया के भाव में चल रही गिरावट अपना सपनो का घर बनाने की कर लो तैयारी कम कीमत में बनेगा घर

By
On:
Follow Us

सरिया की कीमत की बात करें तो देश में सरिया का ताजा रेट 75000 रुपए प्रति टन से नीचे चल रहा है। जो फिलहाल सबसे कम रेट है। इससे पहले इनके रेट आसमान छू रहे थे। सीमेंट की बात करें तो सीमेंट का रेट फिलहाल 400 रुपए प्रति बोरी से नीचे है।

देश के प्रमुख शहरों में सरिया की रेट लिस्ट

शहर के नामदाम
दिल्ली53,300-51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र)55,100-52,800 रुपये/टन
गोवा53,500-51,300 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी)52,200-49,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र)51,900-47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना)52,000-50,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात)54,500-52,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश)54,200-52,800 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान)53,100-50,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु)54,500-52,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश)55,200-53,000 रुपये/टन

सीमेंट सरिया का रेट-

सरिया की दरें वर्तमान में महाराष्ट्र में 63,800 प्रति टन और भोपाल, मध्य प्रदेश में 65,100 के आसपास चल रही हैं। वहीं सीमेंट की एक बोरी की कीमत की बात करें तो एक बोरी सीमेंट का रेट 330 से 410 रुपये प्रति बोरी के आसपास चल रहा है. भोपाल में अल्ट्राट्रैक का रेट 410 से 430 और एसी सीमेंट का रेट 330 से 370 रुपये बैग है।

यह भी पढ़े: अगर आपको भी कोई दिल का रोग तो सोयाबीन करेगा इससे ठीक सेहत के लिए है बेहद ही फ़ायदेमंद

सीमेंट का ब्राण्ड अनुसार रेट-

अल्ट्राटेक सीमेंट330 रूपये प्रति बोरी
अम्बूजा सीेमेंट330 रूपये प्रति बोरी
एसीसी सीमेंट375 रूपये प्रति बोरी
बिरला सीमेंट375 रूपये प्रति बोरी
जे.के. सीमेंट390 रूपये प्रति बोरी
डालमिया सीमेंट410 रूपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट390 रूपये प्रति बोरी
श्री सीमेंट350 रूपये प्रति बोरी
प्रिया सीमेंट330 रूपये प्रति बोरी

Declaimer : यह सारी जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से दी जा रही है अतः यह वेबसाइट खबरवानी किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी|

Leave a Comment