मुलताई के अंतर्गत आने वाले खम्बारा टोल के पास आज सुबह करीब 4 बजे नागपुर से दिल्ली जा रहे एक व्यक्ति की कार आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी, जिससे कार चला रहा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना NHAI एंबुलेंस को दी गई जिस पर एंबुलेंस ने घायल को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र राजवीर चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी दिल्ली अपनी कार लेकर नागपुर से दिल्ली जा रहा था कि अचानक सुबह 4:00 बजे खम्बारा टोल के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जाग घुसा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया,
आज दोपहर में घायल विशाल की कार को क्रेन की सहायता से NHAI द्वारा हाइवे से हटा कर मुलताई पुलिस थाने पहुचाया गया