Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

OnePlus के मोबाइल पर भारी डिस्काउंट का एलान नये फ़ोन आते ही गिरा दिए दाम

By
On:

मोबाइल कंपनी वनप्लस ने अपने नए वेरिएंट ONEPLUS CE3 LITE 5G को लॉन्च कर दिया है। इस लांचिंग के बाद वनप्लस के द्वारा अपने पुराने पड़े स्टॉक ONEPLUS 9 5G के कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है, यह जानकारी वनप्लस की ऑफिशल वेबसाइट से ली गई है, अगर इन दिनों आप भी नया वनप्लस फोन लेने का सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद किफायती साबित हो सकता है, ONEPLUS 9 5G फ़ोन कंपनी का सफल मॉडल रहा है, जिसे ग्राहकों द्वारा ढेर सारी सराहनाए मिली हैं। आइए जानते हैं वनप्लस के द्वारा दिए जा रहे हैं इस बेहतरीन डील को विस्तार से।

ONEPLUS 9 5G 8GB रैम 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ इसकी कीमत ₹49999 है, लेकिन इसकी कीमतों में 24% का भारी छूट के बाद यह फोन आप मात्र ₹37,999 में खरीद सकते हैं इसका मतलब है इस फोन पर अभी कुल ₹12000 की छूट दी जा रही है। इसका एक और वेरिएंट जो कि एक 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल के साथ मिलता है इसकी कीमत ₹54999 है लेकिन इस पर भी 24% का भारी छूट के बाद इसे मात्र ₹42999 में खरीदा जा सकता है।

इस ऑफर में कुछ अन्य छूट को भी शामिल किया गया है जिसमें मुख्य था स्पॉटिफाई का फ्री सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए तथा ₹500 का अतिरिक्त छूट भी दिया जा रहा है जिसके बाद ONEPLUS 9 5G की कीमत 8GB वैरीएंट का क़ीमत 37,499 रुपए तथा 12gb वेरिएंट का कीमत ₹42499 हो जाता है।

OnePlus के मोबाइल पर भारी डिस्काउंट का एलान नये फ़ोन आते ही गिरा दिए दाम

ONEPLUS 9 5G फोन की खासियत की बात की जाए तो इसमें 6 दशमलव 55 इंच का फुल हाई डेफिनेशन प्लस अमोलेड डिस्पले, ट्रिपल रियर कैमरा, सेल्फी के लिए EIS सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का लेंस इंटीग्रेट किया गया है जो की बेहतरीन फोटो लेने के लिए जाना जाता है। बेहतरीन बैकअप के लिए बैटरी 4500 MAH क्षमता दी गयी है।

यह भी पढ़े: इंदौर मंडी भाव: देखे आज का इंदौर मंडी भाव गेहु सोयाबीन रायड़ा सहित सभी भाव

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News