SUV Under 6 Lakh – आज कल मार्केट में SUV का दौर चल रहा जिससे की लगातार SUV सेगमेंट की गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। अगर हम बात करें तो इन दिनों Tata Punch ने कम समय में अच्छा मुकाम हाशिल कर लिया है। लेकिन अगर किसी कारण से Tata Punch नहीं लेना चाहते या फिर आपको ये गाडी पसंद नहीं है तो आप इस गाडी की टक्कर की SUV जिसकी कीमत Tata Punch जितनी ही है और अधिक फीचर लोडेड SUV है। आप इस गाडी की ओर अपना रुख मोड़ सकते हैं। 6 लाख रुपये की कीमत वाली यह एसयूवी टाटा पंच से बड़ी है और ऊंचे सेगमेंट में है.
ये है वो SUV | SUV Under 6 Lakh
इसका नाम Nissan Magnite है. इन दोनों की कीमत लगभग बराबर है, लेकिन Nissan Magnite टाटा पंच की तुलना में ज्यादा स्पेस और फीचर ऑफर करती है. निसान मैग्नाइट पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है: XE, XL, XV एक्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम.
- Also Read – Arjun Ped Ki Kheti – इस पेड़ की खेती करके किसान हो रहे मालामाल, विदेशों से भी आ रही डिमांड
इसे 3 डुअल-टोन और 5 मोनोटोन शेड्स में बेचा जाता है. इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं और इसकी बूट स्पेस क्षमता 336 लीटर है. निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है.
ये मिलेंगे फीचर्स | SUV Under 6 Lakh
निसान मैग्नाइट 360-डिग्री कैमरा, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसी कई विशेषताओं से लैस है. पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इंजन और पावर | SUV Under 6 Lakh
निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. पहला विकल्प 1.0L स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 72PS पावर और 96Nm टॉर्क पैदा करता है. दूसरा विकल्प 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 100PS पावर और 160Nm टॉर्क/100PS और 152Nm टॉर्क पैदा करता है. मैग्नाइट पेट्रोल (मैनुअल) 20 kmpl का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल (ऑटोमैटिक) का माइलेज 17.7 kmpl है.