Betul Weather – आमला – अचानक बिगड़े मौसम के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। आमला क्षेत्र में रविवार की शाम भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल चौपट हो गई वही कच्चे मकानों के छप्पर टूट गए ।
आमला सहित विकासखंड के एक दर्जन से ज्यादा गांव में रविवार की शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिसमें सबसे ज्यादा माहोली , डोडावानी,कुटखेड़ी,सेमरिया ,जमबाड़ी, बड़ाखारी,सम्मूढाना,रतेड़ाकलाऔर रैयतवाड़ी में भारी ओलावृष्टि हुई है । बताया जा रहा है कि इन गांव में कहीं-कहीं आंवला के आकार के तो कहीं बेर के आकार के ओले गिरे हैं ।
ओलावृष्टि से फसल चौपट | Betul Weather
लगातार हुई ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल ,गन्नाबाड़ी ,सब्जी और तरबूज चौपट हो गए है । कुटखेड़ी के किसान युवराज पारखे ने बताया कि इतने इतने बड़े साइज के ओले गिरे हैं कि उनके घर के ऊपर पर लगी सीमेंट की सीट भी टूट गई और ओले घर के अंदर गिर गए ।
जिससे घर का सामान भी खराब हो गया है ।श्री पारखे ने बताया कि उनके खेत पर खड़ी गेहूं की फसल जो कुछ दिन बाद ही कटने वाली थी वह भी ओले के नीचे दब गई है ।
एक बैल की मौत हो गई | Betul Weather
ओलावृष्टि के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला छावल के स्कूल की टीन की छत उड़ गई इसके अलावा बड़ाखारी गांव में एक बैल की मौत हो गई । खेतों में जहां फसल काटने को तैयार है और ऐसे में बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है ।आमला क्षेत्र के कई गांव में ओलावृष्टि हुई है।





