Thirsty Crow Story Video – कौए को लगी प्यास तो दिखाई चतुराई, बोतल में डालने लगा कंकड़ और ऊपर आ गया पानी   

By
Last updated:
Follow Us

Thirsty Crow Story Videoऐसे तो हमारी इस पृथ्वी पर भांति भांति के पशु पक्षी पाए जाते हैं जिनकी अपनी अपनी अलग खासियतें होती है। जैसे कोई सुरीला बोलता है तो कोई अपनी चोंच से सुराग बना देता है ,और अगर वहीं हम बात करें कौए की तो ये पक्षी भी काफी चतुर माना  है।

लेकिन ये पक्षी अपनी चतुराई केवल समय आने पर दिखाता है। जैसे की आप सभी ने अपने बचपन में प्यासे कौए की कहानी तो जरूर सुनी होगी की आखिर कैसे प्यासे कौए ने अपनी प्यास बुझाने के लिए दिमाग चलाया और कैसे छोटे कंकड़ डाल डाल कर पानी पिया और अपनी प्यास बुझाई |

लेकिन अब ये तो हो गई कहानी की बात मगर प्यासे कौए की वो कहानी आज सच साबित हुई है क्यूंकि एक प्यासे कौए ने अपना दिमाग चलाया और छोटे छोटे कंकड़ से बोतल को भर लिया |जिसका वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ट्वीटर पर शेयर किया गया वीडियो | Thirsty Crow Story Video 

ट्विटर अकाउंट @TansuYegen पर शेयर वीडियो में कौए की समझदारी एक बार फिर देखने को मिली. जब प्यास बुझाने के लिए उसने पानी की एक बोतल को कंकड़ से भर दिया. कैमरे मे ऐसा करता हुआ वो हुआ कैद हो गया, जिसे देख लोगों को Thirsty Crow की बचपन में पढ़ी कहानी फिर से याद आ गई. वीडियो को 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले। 

चतुर कौए की जमकर हो रही है सराहना | Thirsty Crow Story Video 

कौए यूं ही नहीं सबसे समझदार प्राणी कहे जाते हैं. वो जरूरत पड़ने पर अपना ऐसा दिमाग लगाते हैं जो आपको भी चकरा दे. क्योंकि जानवरों से समझदारी, चालाकी और तरकीबों की उम्मीद लोग ना के बराबर करते हैं. ऐसे में बचपनमें पढ़ी कौवे की समझदारी वाली कहानी जब लोगों को सामने सच होचे दिखी तो लोग हैरानी से भर उठे |

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कौआ पानी के बोतल को कंकड़ डालकर भरने की कोशिश कर रहा है. ताकि तलहटी में बचे पानी को ऊपर लाकर वो अपनी प्यास बुझा सकें। 

Source – Intenret 

1 thought on “Thirsty Crow Story Video – कौए को लगी प्यास तो दिखाई चतुराई, बोतल में डालने लगा कंकड़ और ऊपर आ गया पानी   ”

Leave a Comment