Knowledge Facts – क्या आप जानते हैं फोटो में दिख रही चीज के बारे में, सोशल मीडिया पर लगी होड़  

By
On:
Follow Us

Knowledge Factsआज जब तकनीक और विज्ञान ने जहाँ इतनी तरक्की कर ली है लेकिन आज भी लोगों को पुराने समय में इस्तेमाल होने वाली चीजों को देखने और उनके बारे में जानने की उत्सुकता होती रहती है। आज के बच्चों को तो उस समय की कुछ चीजों के बारे में जानकारी ही नहीं जो उस दौर में काम में ली जाती थी।

वैसे तो तस्वीर में वायरल हो रही चीज और कुछ नहीं बल्कि सब्जी काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वस्तु है। अब आज के इस दौर में ये कहीं गायब हो गई है क्यूंकि इसकी जगह आज चाकू और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंसेस ने लेली है। लेकिन क्या आपको इस चीज का नाम पता है की इसे कहते क्या है। सोशल मीडिया पर तो जैसे होड़ लग चुकी है।

हर घर में होता था मौजूद | Knowledge Facts 

आमतौर पर सभी के घर की रसोई में चाकू-छुरी ने इसका स्थान ले लिया है. एक समय लगभग हर गांव- घर में पाया जाने वाला तरकारी काटने का यह उपकरण वक्राकार लोहे का होता है जो लकड़ी पर लगा होता है | 

मछली काटने से लेकर सब्जियों को छीलने तक के लिए यह पर्याप्त तेज पर सुरक्षित होता है. इसे बिहार में चिलोही कहते हैं, कई जगह पर इसका अलग नाम है. वैसे आपके क्षेत्र में इसका क्या नाम है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसका जवाब भी दिया है. आइए देखते हैं, कौन क्या कहते हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment