Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kisan Ka Desi Jugaad – जमीन से पानी निकालने किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग 

By
Last updated:

Kisan Ka Desi Jugaadजब बात जुगाड़ की आती है तो इसमें भारतियों को कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता है और उसमे भी जुगाड़ किसी किसान भाई ने किया है तो उसका तो कोई तोड़ ही नहीं है। जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत एक कृषि प्रधान देश है। भले ही आज देश ने कितनी भी तरक्की क्यों न कर ली हो लेकिन किसानों के द्वारा किए गए जुगाड़(Desi Jugaad) तकनीक के इस्तमाल की  बात ही कुछ और है।

आपने कई तरह के किसानो द्वारा किए गए जुगाड़ों के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे लेकिन इन दिनों जो देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है वो एक दम इनोवेटिव और शानदार है।  

आपने अक्सर आम तौर पर देखा होगा की किसान को जब भी पानी की जरुरत पड़ती है तो या तो वो कुए का इस्तमाल करता है या फिर बिजली से चलने वाले पंप का इस्तमाल करके पानी निकालता है।

अब अगर हम बात करें की कोई किसान बिना किसी बिजली कनेक्शन के जमीन से पानी निकाल रहा है तो आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन ऐसा हुआ है जहाँ गांव के लोग जुगाड़(Desi Jugaad) तकनीक की मदद से बिजली बनाते और फिर उससे जमीन के नीचे से पानी निकालकर खेती करते देखा जा रहा है। 

किसान ने लगाई कमाल की जुगाड़ तकनीक | Kisan Ka Desi Jugaad 

वायरल हो रहे इस वीडियो में गाय को एक ट्रेडमिल पर चलते देखा जा रहा है, जिसके जरिए पास में लगे एक पंप से पानी निकलते देखा जा रहा है. दरअसल गाय के ट्रेडमिल पर चलने से मोटर चलता है. जिससे बिजली बनती है ओर फिर उस बिजली से पंप को चलाकर जमीन के नीचे से पानी निकाला जा रहा है |

इस जुगाड़ तकनीक की मदद से पानी का इंतजाम करते इस वीडियो ने वाकई सबको हैरान कर दिया है. हालांकि, यह वीडियो नया है या पुराना इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। 

वायरल हुआ वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 71 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं,  अभी भी लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

4 thoughts on “Kisan Ka Desi Jugaad – जमीन से पानी निकालने किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News