Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Maruti Suzuki Ertiga – 1.5 लाख डाउन पेमेंट देकर घर ले आए Ertiga, इतनी बनेगी EMI 

By
On:

Maruti Suzuki Ertigaमारुती सुजुकी भारत की सबसे भरोसे मंद कार निर्माता कंपनियों में से एक है जहाँ एक मिडिल क्लास फैमली को ध्यान में रखते हुए गाड़ियां बनाई जाती है जो एक आम आदमी के बजट में फिट बैठती हैं। अब कई लोगों के लिए कार लेने का सपना इसलिए भी आसान हो गया है क्यूंकि अब आप इन गाड़ियों को आसान किस्तों पर खरीद कर के अपने घर ला सकते हैं।

आपको इसके लिए 1.5 लाख रुपये डाउनपेमेंट करने होंगे। इसके बाद आप आराम से इस 7 सीटर कार को घर ला सकते हैं और अपनी 6-7 लोगों की फैमिली को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं।

ये है शुरुआती कीमत | Maruti Suzuki Ertiga 

फिलहाल आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 7 वेरिएंट में बेचा जाता है और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 8.49 लाख रुपये से लेकर 12.93 लाख रुपये तक है। इस एमपीवी में 1462 cc का पेट्रोल इंजन लगा है और यह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन में भी है।

मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध अर्टिगा की माइलेज 20.51 kmpl से लेकर 26.11 km/kg तक की है। लुक और फीचर्स में भी यह एमपीवी काफी जबरदस्त है।

Maruti Ertiga LXI Loan डिटेल | Maruti Suzuki Ertiga 

मारुति सुजुकी अर्टिगा के बेस मॉडल अर्टिगा एलएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस प्राइस 9.61 लाख रुपये है। आप अगर डेढ़ लाख रुपये डाउन पेमेंट कर अर्टिगा एलएक्सआई पेट्रोल मॉडल फाइनेंस कराते हैं तो फिर आपको 8,11,418 रुपये लोन लेना होगा।

लोन की अवधि 5 साल और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 60 महीनों तक 16,843 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे।

Maruti Ertiga VXI Loan डिटेल | Maruti Suzuki Ertiga 

मारुति सुजुकी अर्टिगा के टॉप सेलिंग मॉडल अर्टिगा वीएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 9,63,000 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10.87 लाख रुपये है। आप अगर अर्टिगा वीएक्सआई को 1.5 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर फाइनेंस कराते हैं तो फिर आपको 9,37,209 रुपये लोन मिलेगा। ब्याज दर अगर 9 परसेंट है और लोन की अवधि 5 साल तक की है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 19,454 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे।

यहां बता दें कि मारुति अर्टिगा के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप मारुति सुजुकी शोरूम में जाकर कार लोन और मासिक किस्त से जुड़ी जानकारी जरूर देख लें।

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Maruti Suzuki Ertiga – 1.5 लाख डाउन पेमेंट देकर घर ले आए Ertiga, इतनी बनेगी EMI ”

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News