Desi Jugaad Ka Video – महिला ने आइसक्रीम बनाने लगाया इंजीनियर दिमाग, देख कर आनंद महिंद्रा भी हुए  हैरान  

By
On:
Follow Us

Desi Jugaad Ka Videoआज कल इंटरनेट पर कई तरह वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे से कुछ काफी हैरान करने वाले होते है। जहा आज के समय में इंटरनेट पर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं वहीं लोग अपना इंजीनियर दिमाग का इस्तमाल करके तरह तरह के देसी जुगाड़ तैयार कर लेते हैं।

इसी कड़ी में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर  जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा सकता है की एक महिला ने घर में ही देसी जुगाड़ तकनीक का इस्तमाल करके इससक्रीम बनाने वाली  मशीन तैयार कर ली है। और इस वीडियो को खुद आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। 

महिला जुगाड़ तकनीक का किया इस्तामल | Desi Jugaad Ka Video 

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने लव फॉर लाइफ हैक्स के लिए जाने जाते हैं. अरबपति अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल जीतने वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक महिला द्वारा आइसक्रीम बनाने के लिए एक ‘देसी जुगाड़’ देखा और उसके बजट के अनुकूल इनोवेशन से चकित हैं.

सोशल मीडिया के चहेते उद्योगपति ने अपने 10.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ महिला के देसी जुगाड़ का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जहां चाह, वहां राह. हाथ से बनी और पंखे से बनी आइसक्रीम. केवल भारत में…”

इस तरह तैयार की आइसक्रीम | Desi Jugaad Ka Video 

दो मिनट के वीडियो में हम एक महिला को फ्लेवर वाले दूध को उबालते और गाढ़ा करते हुए देख सकते हैं. एक बार हो तैयार हो जाने पर, वह दूध को एक बेलनाकार कंटेनर में ट्रांसफर कर देती हैं. फिर वह कंटेनर को दूसरे बड़े कंटेनर के अंदर रखती है और कंटेनरों के बीच के गैप को बर्फ के बड़े टुकड़ों से भरती है ताकि उसे ठंडा किया जा सके. इसके बाद वह दूध के कंटेनर को रस्सी की मदद से पंखे से बांध देती हैं |

कंटेनर रस्सी के साथ घूमता है जिससे आइसक्रीम सर्व करने के लिए तैयार हो जाती है. वीडियो ने नेटिजन्स को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर 46 हजार लाइक और 5 हजार से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं |

Source – Internet 

1 thought on “Desi Jugaad Ka Video – महिला ने आइसक्रीम बनाने लगाया इंजीनियर दिमाग, देख कर आनंद महिंद्रा भी हुए  हैरान  ”

Leave a Comment