Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर वापसी हो रही है दयाबेन प्रोडूसर ने किया खुलासा

By
On:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर वापसी हो रही है दयाबेन प्रोडूसर ने किया खुलासा तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) कई सालों से टीवी पर एयर हो रहा है और आज भी फैंस इस शो के दीवाने हैं. इस शो के सभी कलाकारों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है लेकिन सीरियल के सबसे पॉपुलर किरदारों में ‘दयाबेन’ (Dayaben) का नाम शायद सबसे पहले लिया जाएगा! ‘जेठालाल’ (Jethalal) की पत्नी ‘दयाबेन’ का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) ने निभाया और हालांकि उन्हें शो छोड़े हुए कई साल हो गए हैं, आज भी लोग उनके किरदार को याद करते हैं और इस फैंस इस उम्मीद में हैं कि वो शायद अपने इस किरदार पर वापस आएंगी. क्या दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी कर रही हैं, क्या एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर के बीच सभी मुद्दे सॉर्ट हो गए हैं? इन सवालों का जवाब हाल ही में शो कर प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने दिए हैं… 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में अपने शो की फेवरेट किरदार ‘दयाबेन’ को लेकर फैंस के सवालों का जवाब दिया है. असित मोदी ने कहा कि दयाबेन यानी दिशा वकानी इस शो में वापस आ जाएं, ये सिर्फ फैंस की ही नहीं बल्कि उनकी भी ख्वाहिश है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है क्योंकि दिशा अपने दो बच्चों और परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं. प्रोड्यूसर का कहना है कि ऐसे में वो उन्हें फोर्स नहीं कर सकते हैं. 

दयाबेन प्रोडूसर ने किया खुलासा

असित मोदी ने एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में यह भी बताया है कि वो एक नई ‘दयाबेन’ की तलाश कर रहे हैं और उन्हें दिशा को रिप्लेस करने का डर नहीं है. असित मोदी कह रहे हैं कि इस किरदार को रिप्लेस करना आसान नहीं है और इसलिए उन्हें इतना समय लग रहा है; वो चाहते हैं कि जो भी दिशा की जगह ले, वो परफेक्ट हो और फैंस को पुरानी दयाबेन की कमी महसूस न होने दे. असित मोदी को उम्मीद है कि उन्हें शो के लिए नई ‘दया’ जल्द मिल जाएगी. 

यह भी पढ़े: Calling Fraud: एक छात्रा के साथ हुआ 5 लाख रुपए का कालिंग फ्रॉड, मामला हुआ दर्ज, आप भी हो सकते हैं शिकार

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर वापसी हो रही है दयाबेन प्रोडूसर ने किया खुलासा”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News