Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ajgar Ka Video – अजगर से खिलवाड़ शख्स को पड़ा महंगा, झपट ली नाक   

By
On:

Ajgar Ka Videoसोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं वैसे तो सांपो की कई प्रजातियां पाई जाती है लेकिन अजगर उनमे से सबसे खतरनाक प्रजाती है। ये सांप काफी विशालकाय होते हैं और इनके शिकार करने की भी क्षमता काफी ज्यादा होती है।

खैर इतना सब पता होने के बाद भी लोग इस तरह के सांपो के साथ खिलवाड़ करने में बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक शख्स को अजगर के साथ खिलवाड़ करना भारी पड़ गया। 

सांप से खिलवाड़ पड़ा महंगा | Ajgar Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अजगर के साथ खेल रहा है. वो कभी उसे अपनी गोद में बिठा लेता है तो कभी मुंह पकड़कर यहां वहां घुमाता है. मगर इसी बीच उसकी एक गलती भारी पड़ी गई. दरअसल उसने सांप का मुंह पकड़ा और उसे चूमने लगा |

जैसे ही वो अजगर का मुंह अपने होठ की तरफ लाया, सारा खेल बिगड़ गया. अजगर ने उसे किस कर रहे शख्स की नाक ही अपने मुंह में दबोच ली. फ्रेम में देख सकते हैं कि सबकुछ इतनी रफ्तार से हुआ शख्स भी कुछ समझ नहीं पाया।

अजगर ने झपटी नाक | Ajgar Ka Video 

जैसे ही अजगर ने शख्स की नाक दबोची तो उसकी हालत खराब हो गई और बुरी तरह चिल्लाने लगा। पहले तो शख्स ने काफी हाथ पैर चला कर खुद से अजगर को दूर करने की कोशिश की. शख्स खुद को छुड़ाने में नाकाम हुआ तो आसपास खड़े लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे और सांप को दूर करने लगे |

करीब चार लोग शख्स से सांप को दूर करने की कोशिश करते हैं, मगर उसकी पकड़ इतनी मजबूत थी कि कोई कुछ नहीं कर पाया। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो 

देख सकते हैं कि शख्स ने अपनी नाक अजगर से छुड़ाने में पूरी ताकत लगा दी. मगर अजगर ने उसे इतनी ताकत से दबोचा की बेचारा छुड़ा ही नहीं पाया. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी हिलाने के लिए काफी है. वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “Ajgar Ka Video – अजगर से खिलवाड़ शख्स को पड़ा महंगा, झपट ली नाक   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News