Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cheetah Ka Video – शिकार के पीछे दौड़ा चीता, आखिर में हुआ ये हाल  

By
On:

Cheetah Ka Videoचीता एक ऐसा फुर्तीला जानवर है जिसकी रफ़्तार की हर कोई मिसाले देते हैं इन दिनों पूरे भारत में चीता चर्चा का विषय बना हुआ है जहाँ विदेश से कई चीते भारत में लाए जा रहे हैं क्यूंकि ये भारत से लुप्त हो चुके थे |

अब ऐसे में हम बात करें चीते के शिकार करने के तरीके के बारे में तो ये  एक दम अलग होता है जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप आसानी से चीते की रफ़्तार का अंदाजा लगा सकते हैं।

चीते की रफ़्तार होती है सबसे तेज | Cheetah Ka Video 

चीता को बड़ी बिल्लियों में गिना जाता है और यह ज्यादातर अफ्रीका और दक्षिण पश्चिम एशिया में पाया जाता है. यह सबसे तेज़ जानवर है जो 110 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड की रफ्तार से दौड़ सकता है. इसकी गति अपने शिकार का शिकार करने में महत्वपूर्ण है और यह ज्यादातर शिकार करने के लिए गति पर निर्भर करती है |

हमने चीते के शिकार के कई वीडियो देखे हैं लेकिन यह वायरल वीडियो लगभग वास्तविक समय में इस जानवर की अविश्वसनीय गति और सटीकता को दर्शाता है. यह ठीक मौके पर ही देखने जैसा है। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Cheetah Ka Video 

वीडियो को सोलो पैरा क्यूरियोस @Solocuriosos_1 द्वारा ट्विटर पर कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, “वेलोसिडैड वाई फुर्जा (गति और शक्ति)” वीडियो में एक बहुत लंबा शॉट है जिसमें एक चीता अपने शिकार का पीछा करते हुए दिखाया गया है. लंबे कदम और इतनी तेज गति पर भी तुरंत रुकने की क्षमता को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Cheetah Ka Video – शिकार के पीछे दौड़ा चीता, आखिर में हुआ ये हाल  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News