Tvs Jupiter ZX Scooter: अगर आप कोई स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए TVs Jupiter का लेटेस्ट स्कूटर बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसे खरीदने के लिए आपके पास सुनहरा मौका है, क्योंकि आप इसे बेहद कम कीमत के साथ घर ले का सकते हैं।
यह भी पढ़े – Spring Roll Recipe: बच्चे बड़े उंगलिया चाटते रह जायगे ये रोल्स खाकर, आज ही नोट करे यह रेसिपी,
Tvs Jupiter ZX Scooter की बात करें तो इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। वहीं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इसके फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं। वैसे इसे फाइनेंस प्लान खरीदने पर आपको सिर्फ 10000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। आइए फाइनेंस प्लान और स्कूटर के फीचर्स आदि की डिटेल जानते हैं।
Tvs Jupiter ZX Scooter के दमदार फीचर्स
Tvs Jupiter ZX Scooter में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, CVTi, फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है। यह इंजन मैक्सिमम पावर 7.88 पीएसपी 75100 आरपीएम पर देता है। वहीं मैक्सिमम टॉर्क 28.8 Nm 5500rpm पर देता है। वहीं माइलेज की बात करें तो इसमें 50 किलोमीटर तक माइलेज मिलता है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी 6 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
यह भी पढ़े – मात्र 5,603 रुपये में अपने नाम करे Yamaha की धांसू स्पोर्ट बाइक, इस शानदार ऑफर को हाथ से ना जाने दे,
वहीं स्टोरेज की बात करते इसमें आपको 21 लीटर का स्टोरेज भी मिल जाएगा और अगर हम इसके वजन की बात करें तो इसमें आपको 109 किलो का वजन मिलेगा इसकी बैटरी कैपेसिटी 12 W की है