Jungle Jalebi Fruit – सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पल में चीज़ें फर्स से अर्स तक पहुंच जाती है। सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक फल की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई तो वो कोतुहल का विषय बन गई क्यूंकि लोग इसे पहचानने में कंफ्यूज हो रहे थे।
सोशल मीडिया पर आई फोटो | Jungle Jalebi Fruit
यह तस्वीर सोनाली शुक्ला नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है. इस फोटो में हरे और हल्के लाल रंग का एक फल पेड़ पर लटका हुआ है. यह दिखने में बिल्कुल इमली की तरह लग रहा है. शेयर की गई फोटो के साथ कैप्शन लिखा हुआ है कि इस फल का नाम बताएं.
- Also Read – Samosa Price In 1980 – 43 साल पहले इतने में मिलता था समोसा, मिठाइयों के दाम कर देंगे हैरान
Viral हो गया ट्वीट
यह ट्वीट तेजी से वायरल हुआ है. खबर लिखे जाने तक इसे 38 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 1764 लोग रिट्वीट कर चुके हैं. ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किए हैं और कई लोगों ने सही जवाब दिया है.
- Also Read – Mahindra Hyundai Discount – इन 10 गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, इस गाड़ी पर है 2.5 लाख की छूट
जंगल जलेबी है फल का नाम | Jungle Jalebi Fruit
दरअसल इस फल का नाम है जंगल जलेबी. यह फल खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है और सेहतमंद भी होता है. इसके विलायती इमली भी कहा जाता है.