Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime News – प्रेम प्रसंग में ट्रेन से कटा युवक, परिजनों ने युवती और उसके परिजनों पर लगाए आरोप

By
On:

खखरा जामठी में रेलवे ट्रेक के पास मिला युवक का शव

Betul Crime News – बैतूल – एक युवक का शव रेलवे ट्रक पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। मृतक के परिजनों ने भी प्रेम प्रसंग के मामले की पुष्टि करते हुए युवती और उसके परिजनों पर मृतक को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप | Betul Crime News

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को खखरा जामठी के पास रेलवे ट्रेक पर नकुल पिता जंगल सिंह धुर्वे (22) निवासी चांदू का शव मिला। उसके शव के पास से एक लेडिज टी-शर्ट भी मिली है।

ट्रैक पर शव मिलने की पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के बाद परिजन भी ट्रैक पर पहुंच और उन्होंने रिश्ते की ही एक युवती से नुकल के प्रेम प्रसंग होने की बात स्वीकारते हुए युवती सहित उसके परिजनों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि नकुल ने इन्हीं की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी फोटो | Betul Crime News

मृतक नकुल धुर्वे के बड़े भाई प्रफुल्ल धुर्वे ने बताया कि नकुल उसका छोटा भाई और पान ठेला चलाता है। 22 फरवरी को वह सामान लाने का कहकर घर से निकला था। रात भर वह घर नहीं आया और आज सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।

प्रफुल्ल ने बताया कि नकुल का उनहीं के एक रिश्तेदार की लकड़ी से तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इनके प्रेम प्रसंग की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। उन्होंने आशंका जताई है कि युवती और उसके परिजनों की वजह से ही नकुल ने आत्महत्या की है।

इस बात की पुष्टि मृतक नकुल के ममेरे भाई आशीष परते ने भी करते हुए बताया कि युवती के परिजनों द्वारा नकुल को धमकी भी दी गई थी। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है। नकुल धुर्वे के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Betul Crime News – प्रेम प्रसंग में ट्रेन से कटा युवक, परिजनों ने युवती और उसके परिजनों पर लगाए आरोप”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News