Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अब मात्र 68 हज़ार में घर लाय ये चमचाती Electric Scooter Ather, 150 KM की देगी रेंज

By
On:

New Electric Scooter Ather: अगर आपके पास पुराना पेट्रोल मोटरसाइकिल है और आप उससे छुटकारा पाकर इलेक्ट्रिक गाड़ी में स्विच करना चाहते हैं तो यह आपके लिए आप काफी हैं आसान हैं. OLA को कड़ी टक्कर दे रहे हैं Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने ऐसा ऑफर जारी किया है जिसके तहत आप अपने पुराने मोटरसाइकिल को देकर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर वह भी बढ़िया रेंज वाला ले सकते हैं.

यह भी पढ़े - लोगो की आन बान शान Yamaha RX100 अब मार्किट में धूम मचने आ रही है, ये रहेंगे फीचर्स

काफी शानदार हैं ऑफर

अगर आप अपने पेट्रोल गाड़ी से छुटकारा पाकर Electric Scooter Ather में खुद को स्विच करना चाहते हैं तो वैसी स्थिति में Ather कंपनी के द्वारा 450X मॉडल पर यह ऑफर लागू कर दिया गया है. 150 किलोमीटर के रेंज के साथ उपलब्धियां गाड़ी एक्सचेंज ऑफर में कंपनी के तरफ से उपलब्ध कराई गई है और साथ ही साथ बिना किसी डाउन पेमेंट की बहुत कम मासिक किस्त पर ले जाने के लिए लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

₹68000 कीमत पर आ रही है Electric Scooter Ather

Electric Scooter Ather के एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वह दिल्ली में ₹118897 है. अगर आप अपना पुराना वाहन एक्सचेंज के जरिए लेना चाह रहे हैं तो आपको ₹42000 तक का डिस्काउंट एक्सचेंज वैल्यू के रूप में मिलेगा. गाड़ी खरीदने वक्त आपको ₹4000 का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस और ₹4000 का कॉर्पोरेट ऑफर मुहैया कराया जाएगा. इन सारे ऑफर के एक साथ लगाने के उपरांत आपके गाड़ी की इफेक्टिव कीमत केवल ₹68897 होगी.

कंपनी का गूगल मैप प्लेटफॉर्म के साथ समझौता.

कंपनी ने रोज प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले गूगल मैप को अपने स्कूटर में ठीक वैसे ही नेवीगेशन सिस्टम के तौर पर उतारा है जैसा आप मोबाइल या गाड़ियों में चलाने वक्त देखते हैं. स्कूटर चलाते वक्त गूगल मैप लाइव ट्रेफिक इत्यादि को भी देख सकेंगे जिससे आपको भीड़भाड़ से बचने में या अन्य रास्ते लेने में आसानी होगी.

यह भी पढ़े - मात्र 3 महीने पुरानी हीरो Sport Splendor चमचमाती हुए लाये घर सिर्फ 20999 रूपये में
For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “अब मात्र 68 हज़ार में घर लाय ये चमचाती Electric Scooter Ather, 150 KM की देगी रेंज”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News