Transgender Couple Get Baby – ट्रांसजेंडर हुआ प्रेग्नेंट, कपल ने की नए मेहमान के आने की तैयारी, देश का पहला केस   

By
On:
Follow Us

Transgender Couple Get Babyअचानक आज सोशल मीडिया पर एक चर्चा तेज हो गई जिसमे बताया जा रहा है की एक लड़का प्रेग्नेंट हुआ अब आखिर ये हुआ कैसे जब इस बात पर ध्यान दिया गया तो ये बात सामने आई की ये एक ऐसे कपल की कहानी जो की आने वाले कुछ ही समय में एक बच्चे को जन्म देने जा रहे हैं. इनकी कहानी इसलिए खास है क्योंकि ये ट्रांसजेंडर कपल हैं. ये दोनों मार्च में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं इसकी जानकारी इन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर दी है |

केरल के रहने वाले है कपल | Transgender Couple Get Baby 

दरअसल, ये केरल के कोझीकोड के रहने वाले हैं. इनका नाम सहद और जिया पावल है. वे एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 साल की सहद और 21 साल की ट्रांस महिला जिया पिछले तीन सालों से साथ रह रहे हैं. जिया एक लड़के रूप में पैदा हुए और बाद में लड़की में बदल गए जबकि जहाद एक लड़की से बाद में लड़का बन गए |

Also Read – Worlds Expensive Insect – करोड़ों में है इस कीड़े की कीमत, बढ़ रहा है लुप्त होने का खतरा  

इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी जानकारी | Transgender Couple Get Baby 

इनकी कहानी हाल ही में तब लोगों की जानकारी में आई जब एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जिया ने लिखा कि मैं जन्म से या अपने शरीर से महिला नहीं थी लेकिन मेरे अंदर एक स्त्री का सपना था कि एक बच्चा मुझे मां कहे. हम तीन साल से साथ में हैं. जहाद का सपना है कि वो पिता कहलाए. उसके सहयोग से ही पेट में 8 महीने की एक जिंदगी है |

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे दोनों इसी मार्च के महीने में बच्चे को जन्म देंगे. बच्चे के जन्म होने के बाद उसे ब्रेस्ट मिल्क बैंक के जरिए दूध पिलाने की योजना है.बताया जा रहा है कि भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच यह एक पहला मामला है जहां यह कपल बच्चे जन्म देने की योजना बना रहा है |

Also Read – Bollywood Villain Pran – इस खतरनाक विलन की बेटी है इतनी स्टाइलिश, खूबसूरती देख सब हुए हैरान

जिया कोझिकोड में एक शास्त्रीय डांस की टीचर भी हैं. उन्होंने कहा कि हमने तीन साल पहले एक साथ रहना शुरू किया था तब सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडरों से अलग होना चाहिए. इसीलिए हम एक बच्चा चाहते थे ताकि इस दुनिया में हमारे बाद भी कोई हो, इसलिए हमने ऐसा निर्णय लिया है|

Source – Internet 

Leave a Comment