Mahindra Scorpio के इस नए लुक ने Innova और Fortuner के मार्केट पर लगाया ताला, जानिए क्या है ऐसा खास,

By
On:
Follow Us

Mahindra Scorpio के किलर लुक ने उड़ायी Innova की नींद, पैसा वसूल फीचर्स और पॉवरफुल इंजन दे रहा है Fortuner करारी टक्कर महिंद्रा का तोहफा स्कार्पियो अब सस्ते कीमत और नए अवतार में खासियत जान हो जाएंगे हैरान। Mahindra Scorpio-N में जुड़ा ये 5 नया वेरिएंट,5 नए वेरिएंट्स आ जाने के बाद अब Mahindra Scorpio N कुल 30 वेरिएंट्स में उपलब्ध हो गई है। जानिए सभी की कीमतें और खासियतों के बारे में।

Mahindra Scorpio-N लाइन-अप में पांच नए वेरिएंट पेश किए हैं। इनमें एंट्री-लेवल से लेकर मिड-रेंज पेट्रोल, डीजल और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट शामिल हैं। खास बात है कि नए वेरिएंट्स को पेट्रोल के साथ डीजल इंजन में भी लाया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी ऐसा करके बेस मॉडल से मिड वेरिएंट खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को बेहतर डील देना चाह रही है। आइये जानते हैं New Mahindra Scorpio N की कीमत और खासियतों के बारे में।

यह भी पढ़े - Honda के इस Electric Scooter के लांच होते ही सारी कम्पनीओ के छूटे पसीने, मोबाइल की कीमत पर मिलेंगी 130km की तगड़ी रेंज

Mahindra Scorpio N के धांसू फीचर्स

Mahindra Scorpio-एन के Z2 MT E 7s वेरिएंट की बात करें तो इसमें डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, स्टैक्ड एलईडी टेल लैंप और R17 स्टील अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके इंटीरियर में टिल्ट फंक्शन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, सेकंड रो एसी वेंट, यूएसबी पोर्ट और पावर विंडो के साथ पावर स्टीयरिंग दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो नई Mahindra Scorpio-एन को कुल पांच रंगों में खरीदा जा सकता है।महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z4 MT वेरिएंट की बात करें तो इसमें सेकेंड रॉ एसी मॉड्यूल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एक्टिव कार्बन फिल्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में यूएसबी-सी पोर्ट, सीट हाइट एडजस्टमेंट और रियर वाइपर, वॉशर दिया गया है।

Mahindra Scorpio N का दमदार इंजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 198 बीएचपी और 380 एनएम की ये पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अन्य वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल दिया गया है, जो 173 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।

Mahindra Scorpio N के सेफ्टी फीचर्स

Mahindra Scorpio-एन में सेफ्टी के लिए ड्राइवर अलर्टनेस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ई-कॉल और SOS स्विच जैसी सुविधाए हैं। इसमें हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो पहले इससे ऊपर के वेरिएंट में मिलते थे।

यह भी पढ़े - मात्र ₹9000 रुपए में आज ही घर लाये कार जैसे फीचर्स वाली Honda Activa का नया मॉडल, जानिए कीमत और रेंज,

जानिए Mahindra Scorpio के सभी वैरिएंट की कीमत के बारे में

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को वेरिएंट्स के रूप में कुल पांच ट्रिम्स-Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में लाया गया है और कुल 36 वेरिएंट्स का विकल्प ग्राहकों को चुनने के लिए मिलेगा। इसमें 23 वेरिएंट्स डीजल के होंगे, जबकि 13 वेरिएंट्स पेट्रोल मॉडल होंगे। जानिए महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमते।

Z2 MT E 7s (Petrol) – Rs 12.49 lakh
Z2 MT E 7s (Diesel) – Rs 12.99 lakh
Z4 MT E 7s (Petrol) – Rs 13.99 lakh
Z4 MT E 7s (Diesel) – Rs 14.49 lakh
Z4 MT 4WD 7s (Diesel) – Rs 16.94 lakh

Leave a Comment