Old Vehicles Registration – इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, सरकार का बड़ा फैसला  

By
On:
Follow Us

Old Vehicles Registrationदेश में गाड़ियों के शौकीन लोग बहुत हैं और ऐसे में कई लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को आज भी चला रहे हैं। लेकिन अब पुरानी गाडी रखने वालों के लिए एक टेंशन बढ़ाने वाली खबर है जिसमे बताया जा रहा है की 15 साल पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रशन को रद्द  करने का फैसला सरकार द्वारा ले लिया गया है। 

फ़िलहाल ये फैसला केवल सरकारी वाहनों पर लागु किया जाएगा दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि पंद्रह साल से पुराने नौ लाख सरकारी वाहनों के 1 अप्रैल 2023 के बाद सड़क पर चलाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इनके स्थान पर नए वाहन लगाए जाएंगे। ये वाहन केंद्रीय और राज्य सरकारों, परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे हुए हैं। 

Also Read – King Cobra Ka Video – गुस्से में सामने आ कर खड़े हो गए नागराज, शख्स के उड़े होश  

9 लाख से ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे रद्द | Old Vehicles Registration 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, “हमने अब 15 साल से ज्यादा पुराने नौ लाख से अधिक वाहनों को कबाड़ में बदलने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही प्रदूषण कर रहीं बसों और कारों के सड़क परिचालन पर रोक लगाकर उनके स्थान पर नए वाहनों को लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।” उन्होंने कहा, ”इससे वायु प्रदूषण काफी हद तक कम होगा।”

1 अप्रैल से सड़कों पर चलाने से पतिबंधित | Old Vehicles Registration 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की हाल में जारी अधिसूचना के अनुसार, पंद्रह साल पुराने केंद्र और राज्य सरकार के सभी वाहनों का पंजीकरण एक अप्रैल से रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें कबाड़ कर दिया जाएगा। इनमें परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे वाहन शामिल हैं।

Also Read – MPPEB MPESB Bharti – उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, इस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी  

इन वाहनों को छूट | Old Vehicles Registration 

अधिसूचना के अनुसार, यह नियम देश की रक्षा के लिए अभियान में, कानून व्यवस्था लागू करने और आंतरिक सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेष उद्देश्य के वाहनों (बख्तरबंद और अन्य विशेष वाहन) पर लागू नहीं होगा।

Source – Internet

Leave a Comment