Cobra Aur Billi Ka Video – सांपो की दुनिया का बादशाह एक ही है और वो है किंग कोबरा। जब सांपो नाम आता है तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे तो आए दिन सांपो से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमे से अक्सर कई वीडियो ऐसे होते हैं जो सांपो के शिकार से जुड़े हुए होते है जिसमे सांप किसी न किसी जीव को अपना शिकार बनाते हुए नजर आता है।
लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम अलग है जिसमे देखा जा सकता है की एक कोबरा रेंगते हुए एक बिल्ली के पास पहुँच जाता है तभी बिल्ली को गुस्सा आता है और बिल्ली उसे अपने पंजे से कस के तमाचा जड़ देती है। जिसके बाद नागराज शांत हो जाते हैं।
Also Read – Betul News – बैतूल में सरपंच ने युवती की आपत्तिजनक फ़ोटो की वायरल,पांच पर मामला दर्ज
Cobra से नहीं घबराई बिल्ली | Cobra Aur Billi Ka Video
आराम से बैठी बिल्ली पर अचानक खतरनाक किंग कोबरा हमला कर देता है। वीडियो देख कर साफ़ नजर आ रहा है की बिल्ली कोबरा से जरा भी खौफ नहीं खाती है। जबकि कोबरा का यूँ अचानक आना बिल्ली के लिए मुसीबत बन सकता था लेकिन बिल्ली ने डट कर कोबरा का सामना किया। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं की बिल्ली ने कोबरा का हाल बेहाल कर दिया है।
King Cobra का किया बुरा हाल | Cobra Aur Billi Ka Video
जैसे ही नागराज बिल्ली के पास पहुँचते है तो वो सीधा अपना फन उठा कर बिल्ली को डसने की कोशिश करने लगता है । वीडियो में आगे आप देखेंगे की बिल्ली को भी गुस्सा आ जाता है लेकिन जैसे ही कोबरा आक्रामक होता है तो बिल्ली आगे आ कर कोबरा को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है।
Also Read – Hudhud Bird Facts – ऐसा पक्षी जो चोंच से करता है जमीन की जाँच, जाने हुदहुद से जुड़े हैरान करने वाले फैक्ट्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा ने जैसे ही उसे डसने के लिए अपना फन उठाया बिल्ली ने तुरंत उसे तगड़ा जवाब दे दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Cobra Aur Billi Ka Video
वीडियो कई सरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। जिसे कई सारे लोगों ने अब तक देख लिया है बिल्ली और सांप की लड़ाई पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.