MP Police Promotion – प्रदेश में 124 पुलिस अधिकारियों के हुए प्रमोशन, बैतूल से भी दो अधिकारी पदोन्नत, देखे सूची

By
On:
Follow Us

MP Police Promotionभोपाल पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल में प्रदेश के 124 नगर निरीक्षकों का प्रमोशन किया है, इन्हें कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया है । प्रमोशन सूची में बैतूल जिले से भी दो नगर निरीक्षक पदोन्नत हुए हैं।

Also Read – Republic Day Special – हर्षोल्लास से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

मुलताई में पदस्थ टीआई सुनील लाटा के प्रमोशन के बाद उनकी नई पदस्थापना कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक मानव अधिकार आयोग भोपाल की गई है ।वही शाहपुर थाने में पदस्थ टीआई शिवनारायण मुकाती की प्रमोशन के बाद नई पदस्थापना कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल की गई है ।

Leave a Comment