Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Honda Activa 6G ने निकला स्टॉक हटाओ ऑफर, मात्र 9 हज़ार में शोरूम से ले जाए गाड़ी, EMI केवल नाममात्र

By
On:

Honda Activa 6G On Sale : Honda कंपनी ने हाल ही में अपने Activa 6G पर एक ऑफर निकाला है जिसके तहत ग्राहक मात्र ₹9000 के साधारण डाउन पेमेंट के साथ इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। Honda Activa 6G जो मार्केट में लॉन्च होते हुए लगातार एक्टिवा सीरीज का मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन कर आ रहा है जहां यदि के माइलेज की बात करें तो यह 47 किलोमीटर का दमदार माइलेज देने में भी सक्षम है ऐसे में इस फाइनेंस ऑफर के तहत यदि आप जबरदस्त स्कूटर को खरीदते हैं तो यह आपके लिए वर्ष 2023 में फायदे का सौदा हो सकता है।

यह भी पढ़े - TVS Motors ने स्टॉक हटाने के लिए लगाई सेल, मात्र 39 हज़ार में गाड़ी बिकना शुरू, Jupiter संग 5 गाड़ियाँ ऑफर में उपलब्ध

Honda Activa 6G ₹9000 के डाउन पेमेंट पर खरीद का मौका

जनवरी 2023 में रहने वाला यह फाइनेंस ऑफर ₹3000 से अधिक किसी भी डाउन पेमेंट पर एक्टिव हो जाएगा लेकिन आज हम आपको ₹9000 के डाउन पेमेंट के साथ इस स्कूटर को खरीदने में ईएमआई और ब्याज दर के साथ कुछ अन्य जानकारी देने वाले हैं। ऐसे में यदि आप rs.9000 का डाउन पेमेंट के साथ इसी स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको मात्र ₹2430 प्रतिमाह की ईएमआई भरनी होगी। शादी यदि आप लोन की अवधि कम करवाते हैं तो ईएमआई निश्चित रूप से बढ़ जाएगी जहां आप इस लोन को 12 महीने की न्यूनतम अवधि के 6697 रुपए प्रतिमाह की ईएमआई के साथ ले सकते हैं।

फाइनेंस ऑफर पर न्यूनतम ब्याज दर

Honda Activa 6G पर इस फाइनेंस ऑफर में ₹76298 का लोन मिलेगा जिसकी अवधि 36 महीनों तक रहेगी, साथ ही इस लोन पर कंपनी आपसे 9.10% की ब्याज दर चार्ज करेगी। ऐसे में यदि आप इस फाइनेंस ऑफर के तहत ₹2430 प्रति माह की ईएमआई जमा करते हैं तो आपको 9 दशमलव 10% की ब्याज दर के अनुसार ₹11938 का ब्याज भरना होगा।

Honda Activa 6G ने निकला स्टॉक हटाओ ऑफर, मात्र 9 हज़ार में शोरूम से ले जाए गाड़ी, EMI केवल नाममात्र

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Honda Activa 6G ने निकला स्टॉक हटाओ ऑफर, मात्र 9 हज़ार में शोरूम से ले जाए गाड़ी, EMI केवल नाममात्र”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News