Action : होटल बंजारा में पकड़ाई भारी मात्रा में अवैध शराब,सारनी पुलिस की कार्यवाही

By
On:
Follow Us

सारनी (हेमंत रघुवंशी)-सारनी इलाके में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है । पुलिस ने 177 लीटर अंग्रेजी शराब 60 हजार कीमत की बरामद कर मामला दर्ज किया है ।

सारनी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बंजारा होटल बगडोना में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है । सूचना पर पुलिस टीम बंजारा होटल पहुची । आरोपी मिथलेश सिंह निवासी शक्ति नगर शोभापुर कालोनी से अंग्रेजी शराब बियर कुल 177 लीटर शराब कीमत करीब 60 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब के धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में श्एस.डी.ओ.पी.सारणी रोशन कुमार जैन के व्दारा टीम का गठन किया गया।

कार्यावाही मे भुमिका- सउनि. आर.बी कुमरे, सउनि. श्रीकांत वर्मा, प्रधान आरक्षक एकानन्द, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र, आरक्षक 273 गजानन्द आरक्षक 303 दुर्गेश, आरक्षक अजय, आरक्षक शम्भु की विशेष
भूमिका रही।

Leave a Comment