करीना कपूर, सैफ अली खान और अपनी दोनों बच्चों के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं तो वहीं अब Karishma Kapoor को बेटे कियान राज कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
कपूर परिवार की बेटियां इन दिनों नए साल का जश्न मनाने मुंबई से बाहर हैं. करीना कपूर, सैफ अली खान और अपनी दोनों बच्चों के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं तो वहीं अब करिश्मा कपूर को बेटे कियान राज कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान मम्मी करिश्मा और बेटे कियान दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट पहन रखा था और दोनों काफी कूल नजर आ रहे थे.
लंबाई में मां के बराबर हो गया है कियान
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि Karishma Kapoor, बेटे कियान के साथ गाड़ी से उतरती हैं और फिर दोनों एयरपोर्ट पर जाते नजर आते हैं. इस दौरान करिश्मा ब्लैक कलर के लूज शॉर्ट कुर्ते के साथ सेम कलर के पैंट में नजर आईं. वहीं बेटे कियान ने ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था. 12 साल का कियान काफी लंबा हो गया है और उसकी हाइट मां के बराबर हो गई है. वीडियो में कियान लंबे बालों में काफी कूल नजर आ रहा है.
फैंस ने Karishma Kapoor के लुक को बताया क्लासी
वीडियो पर कमेंट कर फैंस करिश्मा के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, लोलो बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लग रही हैं. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ब्यूटीफुल एंड क्लासी. बता दें कि करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. हालांकि करिश्मा और संजय का रिश्ता लंबा नहीं टिक सका और साल 2016 में दोनों अलग हो गए. करिश्मा की एक बेटी और एक बेटा हैं, जिनकी परवरिश वो कर रही हैं और दोनों ही अपनी मां के बेहद करीब हैं.
Karishma Kapoor के बेटे हो गए हैं लंबे, क्यूट और डैशिंग, लेटेस्ट PHOTO देख कर फैंस हुए हैरान
यह भी पढ़े – Today Mandi Bhav – कृषि उपज मंडी बैतूल के 3 जनवरी के भाव