Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Illegal Sand Mining – धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, खनिज विभाग रोकने में नाकाम

By
On:

बैतूल – Illegal Sand Mining – जिले में रेत खदानों के ठेके में आई तकनीकी कमियों के कारण पिछले 6 माह से रेत का संकट चल रहा है। यही कारण है कि रेत के दाम आसमान छू रहे हैं। इसका फायदा रेत माफिया भी उठा रहे हैं जो रेत खदानों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं। खनिज विभाग को अवैध रेत उत्खनन की जानकारी भी मिल रही है। इसके बावजूद भी इस अवैध उत्खनन को रोकने में विभाग नाकाम दिखाई दे रहा है।

Illegal Sand Mining – धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन

बताया जा रहा है कि रानीपुर मार्ग पर प्रतिदिन 20 से ज्यादा डंपर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। जानकारों ने बताया कि डंपरों में भरी रेत से पानी रिसता नजर आता है जिससे साफ है कि यह रेत आसपास से ही लाई गई है। जानकारी यह भी मिली है कि बांसपुर, तवा नदी से खैरवानी, आमढाना, घोड़ाडोंगरी के बाजार मोहल्ले सहित शाहपुर, चोपना क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खन्न हो रहा है और यह रेत महंगे दामों में बेची जा रही है। जानकार यह भी बताते हैं कि रेत यहां से निकालने के बाद बाहर के जिलों से रायल्टी लाकर दिखाई जाती है। इस संबंध में प्रभारी खनिज अधिकारी बीके नागवंशी ने बताया कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिल रही है कि अवैध रेत का परिवहन हो रहा है। इसे रोकने के लिए खनिज विभाग की टीम राजस्व और पुलिस की मदद से पकडऩे की कोशिश कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News