Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IMA Corona Advisory – नए साल पर कोरोना की दस्तक से दहसत, IMA  ने जारी की ये एडवाइजरी

By
On:

IMA Corona Advisoryकोरोना नाम सुन कर ही दहसत भर जाती है जहाँ एक ओर कोरोना ने देश और दुनिया में काफी तबाही फैलाई थी थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है।चीन, जापान समेत कई देशों में हालात बेहद खराब हैं. चीन में तो अस्पतालों में वेंटिलेटर्स तक की कमी हो गई है. चीन में ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट बीएफ.7 तबाही मचा रहा है. भारत में भी इसी वेरिएंट के अब तक 4 मरीज मिले हैं.कोरोना संकट पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आईएमए ने कहा गया है की :-

ये भी पढ़ें – देखें वीडियो – हैरान करता वीडियो, शार्कों ने मिल कर शख्स को फुटबॉल बना कर उछाला 

सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी है(IMA Corona Advisory)

  • सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी जरूरी हैसैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोते रहें.
  • राजनीतिक और सामाजिक बैठकों में जाने से बचेंअंतरराष्ट्रीय यात्रा करने से बचें
  • अगर बुखार, गले में खराश, खांसी या लूज मोशन इत्यादि जैसी समस्या से पीड़ित हैं तो डॉक्टर के पास जाएं.
  • जितनी जल्दी हो सके कोविड वैक्सीनेशन करा लें, जिसमें प्रिकॉशनरी डोज भी शामिल है.

भारत में बीते 24 घंटे में 145 केस दर्ज हुए हैं, जिसमें से 4 केस BF.7 के हैं. पिछले 24 घंटे में 5 लाख 37 हज़ार केस – चीन, जापान, कोरिया और अमेरिका से रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार ने एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस पर जल्दी ही नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है. 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “IMA Corona Advisory – नए साल पर कोरोना की दस्तक से दहसत, IMA  ने जारी की ये एडवाइजरी”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News