देश में कई राज्यों में जिस बुलडोजर का इस्तेमाल अपराधियों पर कार्रवाई के लिए हो रहा है, उसी बुलडोजर का इस्तेमाल कर कुछ चोर एक पूरा एटीएम उखाड़ ले गए।
मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले की मिरज तालुका का है। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें आगरा चौक पर लगे एक्सिस बैंक के ATM बूथ का दरवाजा बुलडोजर के जरिए तोड़ते हुए और ATM उखाड़ते हुए देखा जा सकता है।
बुलडोजर से ATM चोरी का पहला मामला
चोरी की इस अजीबोगरीब हरकत को देख पुलिस के भी होश उड़ गए। यह देश का ऐसा पहला मामला है, जहां बुलडोजर के सहारे एटीएम की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स एटीएम बूथ के अंदर जाता है। फिर वह बाहर चला जाता है। इसके बाद अचानक जेसीबी सीधे एटीएम बूथ में घुसते नजर आ रही है। इस वारदात के कई घंटे बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली और मामले में पड़ताल शुरू हुई।