Sherni Aur Giraffe Ki Ladai – जंगल की दुनिया काफी ज्यादा रोमांच से भरी होती है आए दिन सभी जानवर एक दूसरे का शिकार करने आपस में लड़ते हुए नजर आते हैं। और इस तरह के वीडियो जल्दी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं जिन्हे लोग देखना भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शेरनी लंबी गर्दन वाले जिराफ़ से भिड़ जाती है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है की जिराफ़ शेरनी का हाल बेहाल कर देता है।
जिराफ़ ने दी शेरनी को मात(Sherni Aur Giraffe Ki Ladai)
मालूम होता है कि शेरनी शिकार की तलाश में जंगल में भटक रही थी. कुछ देर बाद ही उसकी नजर जिराफ पर पड़ती है और वो उसकी गोलबंदी में लग जाती है. जैसे ही वो उछलकर अटैक करती है जिराफ के पैरों में आ जाती है. देखते ही देखते जिराफ उसे कई लात जड़ देता है और घायल कर देता है. शेरनी यहां चाहकर भी उसका शिकार नहीं कर पाती है.
आजतक शेरनी को आपने शिकार करते हुए ही देखा होगा. लेकिन इस वीडियो में उसकी पिटाई हो रही है. शेरनी और जिराफ से जुड़े इस वीडियो को animalcoterie नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.