Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Snake Rescue : 2 अलग अलग जगह पानी के टाके मे निकले कोबरा साँप

By
On:

मुलताई में रविवार को दो अलग-अलग घरों में पानी के टाको में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। परिवार वालों ने तुरंत यह सर्पमित्र को बुलाकर सांप पकड़ने के लिए कहा। इस पर सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने दोनों घरों से बारी-बारी से कोबरा सांप को पकड़ने का कार्य किया और उन्हें पर्यावरण में छोड़ दिया।

सर्पमित्र श्रीकांत ने बताया कि रविवार को कामथ निवासी संतोष पवार के घर के पानी के टांके में कोबरा सांप गिरा हुआ था,जिसे टार्च की रोशनी में पानी के टांके से बाहर निकाला गया।

इसी तरह पारेगांव रोड स्थित राजेश पवार के घर के बने पानी की टाके में भी सांप की आवाज आ रही थी,परिवार वालों ने तुरंत सर्पमित्र को बुलाया।जब टांके का ढक्कन खोल कर देखा गया अंदर कोबरा सांप था। जिसकी लंबाई लगभग 7 से 8 फीट की थी। दोनों ही साँपो को पर्यावरण में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

श्रीकांत विश्वकर्मा ने लोगों से अपील की है कि सांप निकलने पर उन्हें मारे नहीं सर्पमित्र को सूचना दे, वह तुरंत पहुंच कर सांप पकड़ते हैं।साप हमारे पारिस्थितिक तंत्र के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए सांपों की रक्षा करें।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Snake Rescue : 2 अलग अलग जगह पानी के टाके मे निकले कोबरा साँप”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News