Bus Driver Heart Attack – मौत कब और कहाँ आ जाए कुछ कह नहीं सकते हैं कई बार देखा जाता है की चलते फिरते इंसान की मौत हो जाती हैं। आज कल के इस दौर में ये घटनाएं कैमरे में भी कैद हो जाती है। और इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक मेट्रो बस सड़क पर गाड़ियों को रौंदते हुए निकल जाती है। दरअसल जबलपुर में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो बस चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद बस एक ऑटो, बाइक और स्कूटी सवारों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल एक बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो बच्चों समेत 5 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।
ड्राइविंग सीट बेहोश था ड्राइवर(Bus Driver Heart Attack)
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सूचना पर पुलिस पहुंची। उससे पहले ही मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस ड्राइवर हरदेव पाल अपनी सीट पर बेहोश पड़ा था। हरदेव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, शाम को गंभीर रूप से घायल लड्डू प्रसाद गौर (60) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना(Bus Driver Heart Attack)
पूरा हादसा चौराहे पर लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में बस वाहनों को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है। थोड़ी दूर जाकर बस फुटपाथ से टकराकर रुक जाती है। घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला।