Ajgar Ne Banaya Magarmach Ko Shikar – साँपों की दुनिया में अजगर और पानी में मगरमच्छ दोनों ही खतरनाक जानवर होते हैं ये अपने शिकार को बुरी तरह मारते है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की अगर इन दोनों की ही लड़ाई हो जाए तो क्या होगा। कुछ ऐसी लड़ाई की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही हैं जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय अजगर ने नदी में घुस कर पानी के बीच मगरमच्छ का बुरा हाल कर दिया।

Ajgar Ne Banaya Magarmach Ko Shikar – पानी में मगरमच्छ पर भारी पड़ गया अजगर
निश्चित तौर पर भयानक दृश्य देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर अजगर और मगरमच्छ की लड़ाई की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

इसमें देख सकते हैं कि किस तरह से अजगर ने नदी में घुसकर मगरमच्छ को अपने शिकंजे में कस लिया. मगरमच्छ यहां सुध खोता दिख रहा है.

Ajgar Ne Banaya Magarmach Ko Shikar – पानी में मगरमच्छ पर भारी पड़ गया अजगर
अजगर ने पानी में जाकर मगरमच्छ को दबोचा लिया और उसे पूरे शरीर में जंजीर की तरह लिपट गया. जिससे मगरमच्छ की सांसे फूलने लगीं.

मालूम होता है कि मगरमच्छ यहां भारी भरकम अजगर का शिकार बन गया होगा. क्योंकि अजगर पूरी तरह से उस पर भारी पड़ चुका है.
