CISF Constable Bharti: इन पदों पर निकली बम्फर भर्ती, One Cleck में चेक करे टोटल जानकारी, पद से लेकर आयु तक

By
On:
Follow Us

CISF Constable Bharti: CISF कांस्टेबल के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहाँ मिलेगी भर्ती सम्बंधित पूरी जानकारी पैरामिलिट्री बल (Paramilitary Forces) में भर्ती होने की उम्मीद रखे उम्मीदवार युवाओ के लिए सुनेहरा मौक़ा आ गया है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अधीन आने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (central industrial security force) या (CISF) ने अपने रिक्त पदों को भरने के लिए कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं.

CISF Constable Bharti:

इन पदों पर निकली बम्फर भर्ती ( Bumper recruitment on these posts)

CISF Constable Bharti:

CISF Constable Bharti: इन पदों पर निकली बम्फर भर्ती, One Cleck में चेक करे टोटल जानकारी, पद से लेकर आयु तक

CISF Constable Bharti:

वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए इच्छुक हो एवं योग्य हो तो वे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इन पदों (CISF Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से प्रारम्भ होगी.

यहाँ से भी किया जा सकता है आवेदन ( You can also apply from here)

इन पदों के लिए उम्मीदवार सीधे इस लिंक के https://www.cisf.gov.in/cisfeng/ जरिये सीधे आवेदन कर सकते है। साथ ही इस लिंक के जरिए आप भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती (CISF Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 787 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए फिजिकल टेस्ट यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा.

One Cleck में चेक करे टोटल जानकारी, पद से लेकर आयु तक (Check total information in One Cleck, from post to age)

CISF Constable Bharti:

CISF भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ ( Important Dates Related to CISF Recruitment Process)

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि – 21 नवंबर
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 20 दिसंबर (23 : 59 रात्रि तक)

CISF भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित रिक्ति पदों का विवरण ( Details of vacancy posts related to CISF recruitment process)

CISF कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के कुल पदों की संख्या – 787 Read Also: आम आदमी के बजट का Oppo ने लांच किया 5G एकदम सस्ता स्मार्टफोन, दिल चुराने वाले धाक्कड़ फीचर्स के साथ Powerfull Bettery, अब होगा हर घर Oppo

CISF Constable Bharti:

इन पदों पर निकली बम्फर भर्ती ( Bumper recruitment on these posts)

CISF भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्यता मानदंड ( Eligibility Criteria for CISF Recruitment Process)

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही स्किल्ड ट्रेडों (नाई, बूट मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, मेसन, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर) का भी ज्ञान या ITI पास होना चाहिए.

CISF भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित आयु सीमा ( Age Limit for CISF Recruitment Process)

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

CISF Constable Bharti:

CISF भर्ती प्रक्रिया में आवेदन हेतु लगाने वाला आवेदन शुल्क

यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 100/- रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व – कोई शुल्क नहीं

CISF भर्ती के बाद मिलने वाला वेतनमान

उम्मीदवारों को चयनित होने के बाद पे लेवल-3 (21,700-69,100 रुपये) के तहत सैलरी दी जाएगी.

Leave a Comment