LPG Cylinder Rate:ग्राहकों के लिए राहत की सांस, सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए किस शहर में क्या कीमत 115.50 रुपए सस्ता हुआ LPG Cylinder, ग्राहकों के लिए सुकून, जानिए किस शहर में क्या रही कीमत. एक बड़ी राहत के रूप में, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत तत्काल प्रभाव से 115.50 रुपये कम हो गई है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा जून के बाद से यह सातवीं कटौती है।
LPG Cylinder Rate
रसोई गैस सिलेंडर 115.50 रुपए सस्ता हुआ
नवंबर माह की शुरुआत होते ही लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से गैस सिलेंडर 115.50 रुपए सस्ता हो गया है। बता दें कि जून के महीने से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर पर यह सातवीं छूट है।
बोतल की कीमतों में यह कमी अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में गिरावट के परिणामस्वरूप आई है। इन सभी कटौतियों को जोड़ दिया जाए तो 19 किलो की बोतल की कीमत 610 रुपए कम हो गई है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम घटने के बाद से यह बदलाव चारों महानगरों में लागू हो गया है। इस मैसेज में जानिए अब कहां और किस रेट पर मिल रहा है सिलेंडर…
महानगर कमर्शियल सिलेंडर (19 किग्रा) – नई दरें
घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किग्रा)
दिल्ली 1744 रुपये 1053
मुंबई 1696 रुपए 1052.5 रुपए
कोलकाता 1846 रुपये 1079 रुपये
चेन्नई 1893 रुपये 1068.5 रुपये
हालांकि, यह बदलाव और कटौती सिर्फ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत पहले जैसी ही है। बता दें कि 6 जुलाई के बाद से पूरे देश में 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि व्यावसायिक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लगातार घट रहे हैं। इससे होटलों और किराना स्टोर में खाना बनाने का खर्च कम आएगा।
देश में रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को आज एक बड़ी खुशखबरी मिली और इसकी कीमत में बड़ी कटौती हुई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानी आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये तक की बड़ी कटौती की गई है. 19 किलो वाले सिलेंडर के सस्ते होने का फायदा जनता को मिलेगा. प्रति सिलेंडर 198 रुपये।
राजधानी दिल्ली में आज 19 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, मुंबई में इसकी कीमत में 190.50 रुपये की कटौती की गई। कोलकाता में इसकी कीमत में 182 रुपये की कमी आई है, जबकि चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 187 रुपये कम हुई है.
जानिए आज से आपके शहर में कितना सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर (19 किलो रसोई गैस सिलेंडर)
आज दिल्ली में इंडियन ऑयल का इंडेन सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हुआ और इसका रेट 2219 रुपये से घटकर 2021 रुपये रह गया.
मुंबई में एक सिलेंडर 190.50 रुपये गिरकर 2171.50 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 1981 रुपये पर आ गया.
कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर 182 रुपये सस्ता होकर 2322 रुपये से घटकर 2140 रुपये हो गया है.
चेन्नई में एक सिलेंडर 187 रुपये सस्ता होकर 2373 रुपये से गिरकर 2186 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया.
LPG Cylinder Rate:ग्राहकों के लिए राहत की सांस, सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए किस शहर में क्या कीमत
एलपीजी सिलेंडर की घरेलू कीमत
घरेलू एलपीजी बोतल यानी 14.2 किलो की बोतल न तो सस्ती हुई है और न ही ज्यादा महंगी। यह अभी भी 19 मई की विनिमय दर पर उपलब्ध है और इसके उपभोक्ताओं के लिए कोई राहत नहीं है।