बैतूल – Yuvak Ka Shav – एक पांच दिनों से लापता युवक का शव धाराखोह स्थित तालाब में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
Yuvak Ka Shav – तालाब मेंं मिला लापता युवक का शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश उइके उम्र 32 वर्ष निवासी उमरवानी तहसील बैतूल गुरुवार के दिन मछली पकडऩे के लिए गया हुआ था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी जगह उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
Yuvak Ka Shav – तालाब मेंं मिला लापता युवक का शव
युवक का शव धाराखोह स्थित तालाब में तैरता हुआ पाया जाने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने बताया है कि युवक मजदूरी का काम करता था और युवक की शादी हो चुकी थी जिसकी दो लड़कियां भी है।