Railway Track Ka Video – रेलवे स्टेशन पर आपने अक्सर देखा होगा की कुछ लोग समय बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर पटरियों से प्लेटफार्म तक पहुँचते हैं ऐसे में कई बार ट्रैन आने से खतरा बढ़ जाता है लेकिन लोग इस बात को समझने के लिए तैयार नहीं होते हैं। हद तो तब हो जाती है जब लोग प्लेटफार्म पर कड़ी ट्रैन के नीचे से पटरी पार करने की कोशिश करते है और अपनी जान जोखिम में डालते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की एक ट्रैन खडी हुई है तभी एक शख्स उसके नीचे से निकल कर पटरी पार करने की कोशिश करता है तभी मालगाड़ी चल पड़ती है और देखने वाले सभी लोग काफी घबरा जाते है। लेकिन शख्स ट्रैन के नीचे ही लेटा रहता है और जब ट्रैन पूरी निकल जाती है तो उठ कर खड़ा हो जाता है। ये सब देख कर लोगों को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ।
ट्रैन के नीचे लेटा रहा शख्स(Railway Track Ka Video)
यह वायरल वीडियो भागलपुर के कहलगांव रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां एक शख्स दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज से जाने की बजाय पटरी पार करने के लिए वहां खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलने लगा. लेकिन, जैसे ही वह ट्रेन के नीचे गया, अचानक रेलगाड़ी चलने लगी और वह बीच में ही फंस गया. हालांकि, शख्स ने समझदारी से काम लिया और रेल की पटरी पर तबतक लेटा रहा, जब तक की उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर नहीं गई.
ट्रैन निकलते ही खड़ा हो गया व्यक्ति(Railway Track Ka Video)
17 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ट्रेन की पटरी लेटा है, और आस-पास मौजूद लोग चिल्ला-चिल्लाकर उसे पटरी पर लेटे रहने को कह रहे हैं. शख्स पेट के बल पटरी पर लेटा रहता है. जब पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से निकल जाती है तब लोग उससे कहते हैं कि अब उठ जाओ. उसकी किस्मत इतनी अच्छी थी कि इस हादसे में उसे एक खरोंच तक नहीं आई. ट्रेन जाते ही वो तुंरत झटके से उठकर खड़ा हुआ और वहां से चल दिया. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और वीडियो वायरल हो गया.