Aaj ke Mahakal Darshan – दिनांक 11 नवंबर शुक्रवार को करें महाकाल बाबा के दर्शन, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों उज्जैन के राजा बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे।
उज्जयिनी के श्री महाकालेश्वर भारत में बारह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। महाकालेश्वर मंदिर की महिमा का विभिन्न पुराणों में विशद वर्णन किया गया है। कालिदास से शुरू करते हुए, कई संस्कृत कवियों ने इस मंदिर को भावनात्मक रूप से समृद्ध किया है। उज्जैन भारतीय समय की गणना के लिए केंद्रीय बिंदु हुआ करता था और महाकाल को उज्जैन का विशिष्ट पीठासीन देवता माना जाता था। समय के देवता, शिव अपने सभी वैभव में, उज्जैन में शाश्वत शासन करते हैं।
आज का सुविचार(Aaj ke Mahakal Darshan)
जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने एवं,
उनमें दिलचस्पी लेना शुरु कर देगा,
उस दिन से हमारी परेशानियाँ हम
में दिलचस्पी लेना बंध कर देगी| शुभ शुक्रवार!