Tapti Chunri Yatra – सबकी खुशहाली के लिए निलय डागा ने निकाली चुनरी यात्रा

By
On:
Follow Us

पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह हुआ स्वागत, उमड़ा जनसैलाब

बैतूल – Tapti Chunri Yatra – क्षेत्र और किसानों की खुशहाली का संकल्प लेकर आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बैतूल विधायक निलय डागा ने ताप्ती भव्य चुनरी पदयात्रा निकाली। जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा। बैतूल शहर के लल्ली चौक स्थित प्राचीन शिवमंदिर से शुरू हुई चुनरी यात्रा में विधायक श्री डागा सिर पर चुनरी लेकर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद सुबह 7 बजे पदयात्रा शुरू हुई। श्री डागा के इस 6 वीं चुनरी पदयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा की गई।

6 साल हो गए चुनरी यात्रा को(Tapti Chunri Yatra)

निलय डागा ने 2017 में पहली ताप्ती चुनरी पदयात्रा की शुरूवात की थी। पहले साल चुनरी की लंबाई 111 मीटर थी। इसी साल उन्होंने संकल्प लिया था कि चुनरी पदयात्रा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की जाएगी। और हर साल चुनरी की लंबाई एक मीटर बढ़ाई जाएगी। आज छटवें साल पर हुई ताप्ती चुनरी पदयात्रा में 117 मीटर लंबी चुनरी हाथों में लेकर पदयात्रा के माध्यम से खेड़ी स्थित ताप्ती घाट के लिए रवाना हुई। विधायक श्री डागा अपनी पत्नी श्रीमती दीपाली डागा के साथ कंधे पर ध्वज रखकर पदयात्रा के आगे-आगे चल रहे थे।

भजन मंडली रही आकर्षण का केंद्र(Tapti Chunri Yatra)

ताप्ती चुनरी पदयात्रा में जहां भारी जनसैलाब उमड़ा था तो वहीं इस पदयात्रा में भजन मंडली आकर्षण का केंद्र रही। इस चुनरी पदयात्रा में 24 भजन मंडली शामिल हुईं थी। इन भजन मंडलियों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए एक निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया। जो भी भजन मंडली अच्छा प्रस्तुतिकरण करेगी उसे पुरस्कृत किया जाएगा। यही कारण है कि प्रतियोगिता को लेकर ट्रैक्टर ट्राली पर भजन गाते हुए मंडली अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दे रही हैं।

आदिवासी परंपरा की दिखी झलक(Tapti Chunri Yatra)

प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुई चुनरी यात्रा के सबसे आगे आदिवासी समाज के लोक कलाकारों के द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य ढोल की थाप पर करते हुए पदयात्रा में चल रहे थे। इस पारंपरिक नृत्य को देखकर लोग आकर्षित भी हो रहे थे। कुछ लोग आदिवासी समाज की पारंपरिक वेषभूषा में भी नजर आए। इनका इतना आकर्षण था कि उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।

पदयात्रा का हुआ भव्य स्वागत

विधायक निलय डागा की ताप्ती चुनरी पदयात्रा के स्वागत के भी अलग-अलग नजारे देखने को मिले। कहीं पर पुष्प वर्षा हो रही थी तो कहीं पर लोगों ने सड़क पर सुंदर रांगोली डालकर पदयात्रा का स्वागत किया। कुछ जगह पदयात्रा के स्वागत के लिए रेड कारपेड भी बिछाया गया था। कई जगह पर पदयात्रा के स्वागत के लिए आतिशबाजी भी की गई। पदयात्रा का स्वागत कई समितियों, समाजों के द्वारा और व्यवसाईयों के द्वारा अपने-अपने तरीके से किया गया। कहीं शीतल पेय तो कहीं शरबत तो तो कहीं फल भी वितरित किए गए।

इन्होंने किया स्वागत

इस दौरान अग्रवाल समाज, कुंबी समाज, पंवार समाज, सिक्ख समाज, बोहरा समाज, राठौर समाज, टेंट एसोसिएशन, ङ्क्षसधी समाज, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक समूह, ब्राम्हण समाज, राजपूत समाज, पूर्व सैनिक संघ, विभिन्न महिला संगठन, सामाजिक संगठन, खेलकूद संगठन, आरएसके फर्म के सदस्य, चिकित्सक संघ के सदस्य, बस आपरेटर संघ सहित शहर के अनेक समाजसेवियों ने भी व्यक्तिगत रूप से यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के दौरान प्रमुख लोगों में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, जिला अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, जिला कांगे्रस अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि नवनीत मालवीय, जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, वरिष्ठ नेता अशोक दीक्षित, प्रेमशंकर मालवीय, नारायण सरले, हर्षवर्धन धोटे, प्रशांत तिवारी कांट्रेक्टर, वरिष्ठ नेता ब्रज पांडे सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा से जुड़ते रहे।

Leave a Comment