Tendue Aur Hiran Ki Ladai – जंगल की जिंदगी काफी संघर्ष भरी होती है इसमें सबसे बड़ा संघर्ष होता है अपने आप को सुरक्षित रखना क्यूंकि यहाँ हर दूसरा ताकतवर जानवर अपने से कमजोर जानवर को अपना शिकार बनाना चाहता है। कई बार ये मंजर इतना भयावह हो जाता है की इसे देख कर हर किसी का दिल दहल जाएगा। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक जंगल में एक हिरणी अपने बच्चे को जन्म दे रही है तभी एक तेंदुआ घात लगाए हुए बैठा रहता है इतने में जैसे ही हिरणी बच्चे को जन्म देती है तो वहां तेंदुआ आ धमकता है। और हिरणी वहां से भाग खड़ी होती है जिसके बाद तेंदुआ हिरणी के बच्चे को दबोच लेता है।
तेंदुए ने हिरणी के बच्चे को बनाया शिकार(Tendue Aur Hiran Ki Ladai)
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि हिरणी अपने बच्चे को पूरी तरह जन्म दे पाती इससे पहले ही तेंदुआ आ धमका. इधर खतरा महसूस होते ही हिरणी को कुछ सेकंड पहले पैदा हुए अपने बच्चे को छोड़कर जाना पड़ा. फ्रेम में ये दृश्य देखना खासा दुखद लगता है. देख सकते हैं कि हिरणी के जाते ही तेंदुआ वहां आ धमका. पलभर के लिए वो नन्हे हिरण को देखता है और फिर मुंह में दबोच लिया.
अंदर तक हिला देने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर animals_powers नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो अभी तक 18 हजार से ज्यादा लाइक बटोर चुका है और नेटिजन ने भी खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं.