जबलपुर में एक युवती की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बीच सड़क पर एक डिलीवरी बॉय की पिटाई कर रही है।
युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी बाइक युवती की स्कूटी से टच हो गई थी। गुस्से से तमतमाई युवती ने पैर से जूती निकाली और डिलीवरी बॉय को पीटना शुरू कर दिया।
उसे जूती से ताबड़तोड़ पीटा। लात भी मारती रही। लोगों ने युवती को रोकने की कोशिश की, तो डपटकर बोली- चोट मुझे लगी है, आपको नहीं…। वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने डिलीवरी बॉय से बात की। इसके बाद उसने युवती के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई है।