Video : जब सियार के पीछे दौड़े शेर, टंकी के पाइप मे छिप कर बचाई जान

By
On:
Follow Us

इंदौर के चिड़ियाघर में बुधवार दोपहर शेरों के बाड़े में एक सियार घुस गया। यहां काफी देर तक शेरों ने उसे दौड़ाया।

जू में आए लोगों ने सियार को देखा तो जू प्रबंधन को जानकारी दी। जू स्टाफ ने शेरों के बाड़े से सियार को रेस्क्यू कर लिया।

कई बार एक दूसरे के बाड़े में घुस चुके हैं जानवर

जू प्रबधंन की माने तो यहां कई जानवरों के पिंजरे या तो पुराने हो चुके हैं या फिर उन्हें खुले में रखा गया है। इसके कारण कई बार यहां छोटे जानवर एक दूसरे के बाड़े में घुस जाते हैं। पहले भी शेरों के बाड़े में दूसरे जानवर घुस चुके हैं। लेकिन कोई बड़े हादसे जैसी स्थिति नहीं बनी।

Leave a Comment