Bagh Aur Bhalu Ki Ladai – जंगल की दुनिया में बिना किसी संघर्ष के कोई भी जानवर अच्छे से नहीं रह सकता है। कई सारे जानवर एक दूसरे का शिकार करके ही अपना जीवन यापन करते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक खूंखार भालू खतरनाक बाघ से भिड़ जाता है और बिना कुछ सोचे बाघ पर हमला कर देता है वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की बाघ अपनी जान बचने के लिए भागता हुआ नजर आ रहा है। वयस्तो बाघ से कोई दूसरा जानवर नहीं उलझता है लेकिन जब भालू ने बाघ से उलझना चाहा तो बाघ ने भाग कर अपनी जान बचाना जरुरी समझा।
भालू और बाघ की लड़ाई(Bagh Aur Bhalu Ki Ladai)
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में अचानक एक भालू और बाघ आमने-सामने आ जाते हैं. दोनों गुर्राने भी शुरू कर देते हैं. बाघ हमला कर पाता इससे पहले ही भालू ने उस पर अटैक करना शुरू कर दिया. भालू के रौद्र रूप को देख बाघ ने मौके से भागने में ही अपनी भलाई समझी. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा है वीडियो(Bagh Aur Bhalu Ki Ladai)
बाघ जिस तरह से मैदान छोड़कर भाग निकला वैसा नजारा अमूमन देखने को नहीं मिलता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wildlife_stories_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.