Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Death : मासूम ने पानी समझ कर पी लिया केरोसीन, मौत  

By
On:

मुलताई – किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि महज पानी समझ मिट्टी तेल पीने से हंसती खेलता मासूम हमेशा के लिए परिजनों को छोड़कर चला जाएगा। एक ऐसा ही मामला बोरदेही क्षेत्र के ग्राम डुडारिया का सामने आया है। खेलते हुए मासूम ने केरोसिन का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे के बाद  इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया,जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 माह के कुश पिता प्रदीप साहू निवासी डुडारिया बोरदेही ने रविवार को घर में खेलते समय बोतल में रखा केरोसिन पी लिया और बेटे के शरीर पर भी केरोसिन फैल गया था। तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने बेटे को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय लाया।

कुछ घंटो तक बच्चे का इलाज चलते रहा,लेकिन उपचार के दौरान सोमवार मासूम ने दम तोड़ दिया।पुलिस को परिजनों ने बताया कि बच्चा अकेला घर में खेल रहा था और खेलते-खेलते वह केरोसिन की बोतल के पास चला गया और उसने केरोसिन पी लिया। जैसे ही केरोसिन पिया उसे उल्टी होना शुरू हो गई परिजनों ने बिना किसी देरी के उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया, लेकिन मासूम की जान नहीं बच पाई।मासूम का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News