Kedarnath Helicopter Crash Accident – केदारनाथ से इस वक्त की सबसे बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है जिसमे जानकारी प्राप्त हो रही है की केदारनाथ धाम से श्रद्धालुओं को दर्शन करवा कर लौट रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया जिसमे पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्यन कम्पनी का हेलीकॉपटर पहले क्रैश हुआ और उसमे आग लग गई। खराब मौसम के कारण ये हादसा गरुड़चट्टी में हुआ है. प्रशासन ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि कर दी है हादसे के बाद हेलीकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया और इसमें सवार सभी श्रद्धालुओं की मौत हो गई
केदारनाथ के पुराने रास्ते पर हुआ हादसा(Kedarnath Helicopter Crash)
मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ से दो किलोमीटर बाद आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, उसी वक्त ये हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था. हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे.
मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव की पुष्टि(Kedarnath Helicopter Crash)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हेलिकॉप्टर क्रैश में सात लोगों की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है. हादसा मंगलवार की सुबह 11.45 से 12 बजे के बीच हुआ है. हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित सात लोग सवार थे, सबकी मौत हो चुकी है.