गुस्सैल अजगर ने किया टीम पर हमला
Ajgar Ka Video hua viral – सांप कब और कहा निकल जाए कुछ कह नहीं सकते क्यूंकि ये अक्सर अपने आप को छिपाने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए एक सुरक्षित स्थान ढूंढ़ते है। सांपो की दुनिया में दो ही नाम सबसे ज्यादा प्रख्यात हैं फिर चाहे वो कोबरा हो या फिर अजगर। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय और खतरनाक अजगर बच्चों की स्कूल बस में निकल आया। स्कूल बस में अजगर होने की खबर से आसपास हड़कम्प मच गया। वायरल हो रहा वीडियो यूपी के रायबरेली का बताया जा रहा है।
इंजन के पास था अजगर(Ajgar Ka Video)
रिपोर्ट के मुताबिक ये अजगर बस के इंजन में फंस गया था. गनीमत रही कि स्कूल बस खाली थी और उसमें कोई भी बच्चा नहीं था. जैसे ही स्थानीय लोगों को छिपे हुए अजगर के बारे में पता चला, पुलिस और वन विभाग को तुरंत सूचित किया गया. जानकारी मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें…
अजगर हुआ गुस्सैल(Ajgar Ka Video)
रेस्क्यू टीम के ऑपरेशन के दौरान अजगर को गुस्सा आ जाता है और वो हमलावर भी होता है. बता दें कि इस भूखे अजगर को बकरी का शिकार करते वक्त गांव के लोगों ने भगाने की कोशिश की थी. उनसे बचने के लिए अजगर बस में जाकर छुप गया था. हालांकि आखिरकार कड़ी मेहनत और सावधानी के बाद भारी-भरकम अजगर सांप को बस से बाहर निकालने में कामयाबी मिली.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Ajgar Ka Video)
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. अजगर की तरफ जाल फेंका जाता है और रस्सी की मदद से उसे इंजन से बाहर निकाला जाता है. इंजन से निकलने के बाद सांप सीट पर पकड़ बना लेता है लेकिन वन विभाग (Forest Department) की टीम उसे रेस्क्यू कर ही लेती है. इंटरनेट पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.