सोने और चाँदी के भाव: सोना और चांदी (Gold and Silver) त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए आपको भरपूर मौका दे रहे हैं. आज भी सोना जमकर सस्ता हुआ है और चांदी में तो 1000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. आज देश के कई भागों में अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है और त्योहारों की कड़ी में ये एक और पर्व है. आज सर्राफा बाजार में तो सोना सस्ता हुआ ही है और वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम में जोरदार गिरावट देखी जा रही है.
सोने और चाँदी के भाव को लेकर आया अपडेट Update on gold and silver prices
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/1138183-gold-price-today.webp)
सोने और चाँदी के भाव को लेकर आया अपडेट धनतेरस तक रहेगा इतना सोने का भाव उसके बाद आम आदमी नहीं खरीद पायेगा सोना
जानें आज सोने और चांदी के दाम Know the price of gold and silver today
वायदा बाजार में पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते हफ्ते सोने के दाम में 1700 रुपये की गिरावट इसके उच्च स्तरों से दर्ज की जा चुकी है और आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी सोने और चांदी में जबरदस्त सस्ते दाम दिखाई दे रहे हैं. इस हफ्ते शनिवार को सोने-चांदी की खरीदारी के लिए सबसे बड़ा त्योहार धनतेरस है और इससे पहले सोना-चांदी आपको खरीदारी के लिए भरपूर मौका दे रहे हैं.
धनतेरस तक रहेगा इतना सोने का भाव उसके बाद आम आदमी The price of gold will remain so much till Dhanteras, after that the common man
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/5be3ef48767bc50efb9bf0eaea8b5455.jpg)
वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम Gold and silver prices in futures market
वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 369 रुपये या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 50,536 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. सोने के ये दाम दिसंबर वायदा के लिए हैं. इसके अलावा चांदी में आज 1000 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी दिसंबर वायदा के दाम 1075 रुपये
या 1.88 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. चांदी के दाम 56,250 रुपये प्रति किलो पर हैं. Read Also: Gold Silver Update Price: दिवाली त्यौहार के चलते सोने और चाँदी के भाव में आई इतनी गिरावट इसके चलते दुकानों में भीड़ उमड़ी
करेंसी जानकार की राय currency expert opinion
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने के 50000-50500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. आज गोल्ड के लिए कारोबारी नजरिया गिरावट का ही है.
इतना सोने का भाव उसके बाद आम आदमी नहीं खरीद पायेगा सोना So much gold price after that common man will not be able to buy gold
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/81313238.webp)
आज के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी Trading strategy for today
खरीदारी के लिए: 50300 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 50500 रुपये स्टॉपलॉस 50150 रुपये
बिकवाली के लिए: 50100 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 49900 रुपये स्टॉपल़स 50250 रुपये
सपोर्ट 1- 49980
सपोर्ट 2- 49850
रेसिस्टेंस 1- 50765
रेसिस्टेंस 2- 51270