Positive Vibe: वास्तु शास्त्र में बताया गया है पेड़ पौधे मानव जीवन को न केवल जीने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि इनसे निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा हमारे जीवन में पॉजिटिव एनर्जी भरते हैं। परंतु बहुत कम लोग हैं जो मानव जीवन में इसकी अहमियत को जानते हैं।वास्तु शास्त्र में बहुत से ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार तो होता ही है. साथ ही, व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है. ऐसा ही एक और पौधे के बारे में हम आज जानेंगे
Positive Vibe:
प्राकृतिक और वास्तिवक जीवन को करता है समाहार ( Summarizes natural and real life.)
पेड़-पौधों का महत्व हम सभी जानते तो हैं लेकिन फिर भी हम इन बातों पर कुछ विशेष ध्यान नहीं देते हैं। उसे घर या घर के बाहर लगाने का उद्देश्य भी अलग है. वास्तु जानकारों का कहना है कि पेड़-पौधों को अगर सही दिशा या सही जगह पर लगाया जाए,तो ही वे सकारात्मक परिणाम देता है. वरना उसके नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ता है. मां लक्ष्मी की कृपा के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है. ताकि घर परिवार पर सदा मां लक्ष्मी का वास रहे. वैसे ही घर में बिल्व वृक्ष लगाने की सलाह दी जाती है.
Positive Vibe:
इस प्रकार का पौधा घर में रहने से आती है Positive Vibe This type of plant comes from living in the house. Positive Vibe
Positive Vibe:

इस प्रकार का पौधा घर में रहने से आती है Positive Vibe और होती है झमाझम धन की बारिश,लक्ष्मी का भी होता है वास,जाने फायदे ही फायदे
Positive Vibe:
भगवान शिव से जुडी कथा है समाहित
बिल्व वृक्ष का नाम सुनते ही दिमाग में भगवान शिव का नाम घुमने लगता है. सदियों से बिल्व पत्र शिवलिंग पर अर्पित करते आ रहे हैं. और ये भी सुना है कि बिल्व पत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है. माँ लक्ष्मी भी इसी वृक्ष में करती है वास इसलिए इसकी पूजा क रने से भगवान शिव के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं बिल्व वृक्ष से जुड़े फायदों के बारे में.Read Also: रातो में कुत्तो के रोने की वजह से पड़ सकता है दिल का दौरा,जाने कुत्तो के भौकने और रोने से क्या घटित होती है घटनाये
Positive Vibe:
इस वृक्ष से जुड़े तथ्य ( Facts about this tree. )
इस चमत्कारिक वृक्ष का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जो की हर मनुष्य को बोध रहना अति आवश्यक है ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में बिल्व वृक्ष लगाने से व्यक्ति को किसी तरह की धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता. कहते हैं कि बिल्व वृक्ष के नीच खड़े होकर अन्न, खीर, मिठाई आदि चीजों का दान करने से व्यक्ति के घर कभी गरीबी नहीं आती.
Positive Vibe:
झमाझम धन की बारिश,लक्ष्मी का भी होता है वास Rain of wealth, Lakshmi also resides
Positive Vibe:

जाने फायदे ही फायदे Know the benefits
इस वृक्ष की कुछ महत्वपूर्ण बातें ( Some important things about this tree. )
- ऐसा भी कहा जाता है कि अगर घर में बिल्व वृक्ष लगा हो तो घर में सांप नहीं आते. बिल्व वृक्ष का संबंध भगवान शिव से है.
- वास्तु के अनुसार बिल्व वृक्ष लगाने से भगवान शिव की कृपा बरसती है. ऐसा करने से अटके हुए सभी काम पूरे हो जाते हैं.
- बिल्व वृक्ष की जड़ को अगर लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख लिया जाए तो व्यक्ति को धन की कमी नहीं रहती.
- मान्यता है कि बिल्व वृक्ष लगाने से वंश वृद्धि होती है. वहीं, ये वृक्ष काटने से वंश वृद्धि रुक जाती है.
05.मान्यता है कि अगर इस वृक्ष को साफ पानी से सींचा जाए, तो पितर तृप्त होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
06.वास्तु जानकारों के अनुसार बिल्व वृक्ष और सफेद आक को जोड़े से लगाने से भगवान शिव और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है.