Safed King Cobra Ka Video – जंगल की दुनिया में काफी ज्यादा प्रजाति के खतरनाक और जेहरीले सांप पाए जाते है जिनमे कोबरा को सबसे खतरनाक सांप माना जाता है ये अगर किसी को डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मौत निश्चित है। आपने कई तरह के कोबरा के वीडियो जरूर देखें होंगे लेकिन क्या कभी आपने सफ़ेद कलर का कोबरा देखा है अगर नहीं तो आज हम आपको दिखाने वाले है सफ़ेद कलर का एक दम अलग कोबरा। जानकारी के मुताबिक ये कोबरा पुणे में रहने वाले एक किसान के घर में निकला था। जिसकी सूचना स्नेक कैचर को दी गई। स्नेक कैचर भी जल्द ही मौके पर पहुंचा और सफ़ेद किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कोबरा पूरा सफ़ेद कलर का है और स्नेक कैचर उसे पकड़ कर डब्बे में बंद कर रहा है। सफ़ेद कोबरा के बारे में सुनते ही लोग काफी हैरान है।
किसान के घर में निकला सफेद कोबरा(Safed King Cobra Ka Video)
वीडियो में आप देख सकते हैं की एक सफ़ेद कोबरा सांप का रेस्क्यू किया जा रहा है। दरअसल जब एक किसान अपने घर में काम कर रहा था तभी वहां अचानक एक खतरनाक सफ़ेद कोबरा सांप आ जाता है तभी किसान उसे देख कर डर जाता है तभी वहां मौजूद दूसरे लोग भी वहां इकट्ठे हो जाते है जिन्हे देख कर कोबरा सांप डर पेड़ पर चढ़ जाता है।
कोबरा का किया गया रेस्क्यू(Safed King Cobra Ka Video)
जिसकी जानकारी स्नेक कैचर को दी गई जिसने मौके पर पहुँच कर सांप को डिब्बे में पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया सांप बहुत खतरनाक था कोबरा सांप एक जहरीला सांप था जो कि अगर किसी को काट दे ता तो समस्या हो सकती थी मगर किसी को कोई हताहत ना हुई और सभी सुरक्षित रहे Source – Internet