Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

E-Attendence Problem : ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लगने से शिक्षक परेशान

By
On:

11 अक्टूबर से दिए गए हैं ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश

भीमपुर – E-Attendence Problem – मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यववस्था शुरू तो हो गई है लेकिन दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क नहीं मिलने से शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लग पा रही है जिससे शिक्षक खासे परेशान हो रहे हैं। हो रही हैं। जबकि शासन के आदेश है कि 11 अक्टूबर से टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों की अटेंडेंस अब ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।

 सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की ई-अटेंडेंस ली जाएगी। सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचने पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। शिक्षक एम शिक्षा मित्र एप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराएंगे। ई-अटेंडेंस को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश भर के सभी स्कूलों में 11 अक्टूबर से ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज की जाएगी।

नेटवर्क समस्या से जूझ रहे शिक्षक(E-Attendence Problem)

भीमपुर ब्लॉक के चांदू संकुल के अंतर्गत 43 स्कूलों में अभी तक एक भी स्कूल में की अटेंडेंस नहीं लग पा रही है। वहीं चांदू संकुल के सीएससी मनोहर मालवीय द्वारा बताया गया कि तकनीकी परेशानी के चलते व नेटवर्क पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने के चलते की अटेंडेंस स्कूलों में नहीं लग पा रही है। इस समस्या के चलते सभी स्कूलों में मैं जा कर देख रहा हूं कई सर्वर तो कहीं नेटवर्क प्रॉब्लम सहित तकनीकी परेशानी आ रहा है। कई स्कूल में नेटवर्क नहीं होने के कारण ई अटेंडेंस नहीं लग पा रही कही तो अटेंडेंस का शिक्षा मित्र ऐप्स ही नहीं खुल पा रहा है। वहीं कई शिक्षकों जिसमे रंभा के शिक्षक श्री धोटे ने कहा कि ई अटेंडेंस संबंधित एक प्रशिक्षण होना चाहिए था जिसकी पर्याप्त जानकारी हमें मिल जाती तो अटेंडेंस लगाने में सुविधा हो सकती है।

परेशान हो रहे शिक्षक

शिक्षा विभाग का वेबसाइट नहीं खुलने से ई अटेंडेंस(E-Attendence Problem) नहीं लगने से शिक्षक काफी परेशान नजर आ रहे हैं।  गौरतलब हो कि  ई अटेंडेंस से शिक्षकों की उपस्थिति और स्कूल में दर्ज बच्चों की उपस्थिति कि अटेंडेंस लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वही देखा जाए तो कई क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या चल रही है तो कहीं सरवर प्रॉब्लम की समस्या बनी हुई है जिसके चलते अभी तक किसी भी स्कूल में अटेंडेंस नहीं लग पाई है। वहीं चांदू संकुल के सीएससी मनोहर मालवीय द्वारा बताया गया कि चंदू संकुल में 43 स्कूल है और अभी तक किसी भी स्कूल में अटेंडेंस नहीं लग पाई है कहीं नेटवर्क परेशानी बताई गई तो कहीं तकनीकी परेशानी और सरोवर का प्रॉब्लम बताया जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News